Advertisement

लाइफस्टाइल

इंसान ही नहीं जानवरों ने भी किया योगासन, देखें अजब-गजब तस्वीरें

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/10

आज भारत समेत दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसी जोश में देश भर में लोग अजब गजब योग अभ्यास करते हुए नजर आए. पानी से लेकर जमीन तक किए जाने वाले इन योग के अनोखे करतबों ने सबको हैरान कर दिया.

  • 2/10

सेना के जवानों के साथ जानवरों ने भी किया योग-
आईटीबीपी के एनिमल ट्रेनिंग स्कूल में जवानों ने खास तरह का योगाभ्यास किया. इस दौरान उनके साथ कुत्ते और घोड़े भी मौजूद रहे. 

  • 3/10

हिमालय पर आसन करते भारतीय जवान-
इस तस्वीर में भारतीय सेना के जवान हिमालय की चोटी पर योगासन करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/10

बर्फ में भारतीय जवान योग करते हुए-
भारतीय जवानों की इस तस्वीर में वो ठंड को भूल योग में लीन नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में भारतीय सेना के जवानों का हौंसला बेहद बुलंद नजर आ रहा है.

  • 5/10

माइनस 20 डिग्री सेल्सियस योग-
लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों ने सबसे कम टेंपरेचर में योग किया. जवानों ने 18000 हजार फीट की ऊंचाई पर खड़े होकर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस टेंपटरेचर में योग किया.

  • 6/10

सिक्किम में सबसे ऊंची चोटी पर योग-
सिक्किम में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने ओपी दॉर्जिला के पास 19000 फीट की सबसे ऊंची चोटी पर योग किया.

Advertisement
  • 7/10

भारतीय वायु सेना ने भी किया योग-
अंतरराष्ट्रीय य़ोग दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना के जवान योगासन की मुद्रा में लोगों को फिटनेस बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं.

  • 8/10

बनारस में योग-
पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र और भोले की नगरी बनारस में कुछ लोगों के एक समूह ने गंगा नदी में जल योग किया. यहां पानी में उतरे लोगों ने अलग अलग तरह के आसन किए. कहा जाता है कि आसानी से की जाने वाली क्रिया आसन कहलाती है. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर तो नहीं लग रहा कि इसे आसानी से किया जा सकता है.

  • 9/10

पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे जैसलमेर में योग-
बॉर्डर की तपती रेत पर सरहदों की सुरक्षा करने वाले BSF जवान भी योग करते नजर आए. सैकड़ों BSFजवान आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके फिर से एक साथ योग करते नजर आएंगे. जवानों ने प्राणायाम के साथ कई आसन भी किए.हमेशा चुस्त दुरुस्त और सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों ने योग के जरिए मन की शांति का भी संदेश दिया.

Advertisement
  • 10/10

अंतरराष्ट्रीय य़ोग दिवस के मौके पर देश के अलग अलग कोने से आई इन अजब गजब योगासन की तस्वीरें लोगों को योग के और करीब लाती हैं और प्रेरणा देती हैं कि हर उम्र हर वर्ग के लोगों को योग करना चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement