एक रोमांटिक और हैंडसम पार्टनर की तलाश भला किसे नहीं होती. लेकिन कई बार आपकी आंखों के सामने ऐसे चेहरे लाख ढूंढने पर भी नहीं मिलते. जबकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां के लड़कों का चार्म देखकर कोई भी लड़की फिदा हो जाएगी. वर्ल्ड मेंस डे पर आपको 10 ऐसे देशों के बारे में बताते हैं जहां के लड़के सबसे ज्यादा हैंडसम माने जाते हैं.
इटली-
मैजिकल प्लानेट वेबसाइट के अनुसार, इटली के पुरुषों दुनिया में सबसे आकर्षक माना जाता है. अपने डार्क लुक और फैशन सेंस ये किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं. ये अपने रोमांटिक अंदाज के लिए और भी ज्यादा पॉपुलर हैं. अगर फिर भी यकीन ना हो तो कैसोनोवा का नाम याद कर लीजिए!
स्पेन-
खूबसूरती के मामले में स्पेन के कूल ब्वॉय भी पीछे नहीं है. इनके डार्क हेयर और ब्राउन आइज के चर्चे दूर-दूर तक हैं. अपने स्टाइलिश पहनावे से भी ये आसानी से किसी का भी दिल जीत लेते हैं.
इंग्लैंड-
इंग्लिश कंट्री यानी ब्रिटेन के लोग भी बेहद खूबसूरत माने जाते हैं. इंग्लिश लड़कों को डेट करने वाली लाड़कियों की कोई कमी नहीं है. ब्राउन हेयर के साथ ब्लू आइज और लंबा कद इस देश के युवाओं की पहचान है.
ऑस्ट्रेलिया-
हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष भी पीछे नहीं है. हॉलीवुड फिल्म 'थॉर' अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ इसकी जीती जागती मिसाल हैं.
साउथ अफ्रीका-
इस देश में दुनिया के सबसे हॉट पुरुष मिल जाएंगे. इसे देश के लड़कों की हॉटनेस बड़ी आसानी से किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है.
जर्मनी-
इस देश के लोगों को एटीट्यूड इनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है. ये अपनी फिटनेस को लेकर बहुत क्रेजी होते हैं. जर्मनी के लोगों का ड्रेसिंग सेंस भी बेहद गजब का होता है.
जापान-
शायद आपको मालूम नहीं कि दुनिया के सबसे टॉप मॉडल्स जापान से ही आते हैं. दुनिया में चलने वाले अनेक फैशन ट्रेंड्स की बुनियाद इसी देश में पड़ती है.
अमेरिका-
अमेरिका में आपको अलग-अलग तरह के लुक्स वाले लोग मिल जाएंगे. हॉलीवुड में दिखने वाले हीरो यहां रियल लाइफ में भी मिल सकते हैं.
फ्रांस-
फ्रांस का रोमांस की जन्मभूमि कहा जाता है. फ्रेंच दुनिया की सबसे रोमांटिक भाषा भी कही जाती है. इन्हें इंटेलेक्चुअल माना जाता है. स्मोकी लुक्स इन्हें इस लिस्ट में शामिल कराता है.
तुर्की-
इस लिस्ट में तुर्की लोग भी आते हैं. लंबी कद काठी और ब्लू और ब्राउन आंखों वाले हैंडसम लड़कों की यहां कोई कमी नहीं है.