Advertisement

लाइफस्टाइल

इंदिरा गांधी की पहचान थी ये खास साड़ी, ननिहाल से आते थे कपड़े

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/6

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक बेहतरीन लीडर होने के साथ खास शख्सियत भी थीं. आज उनकी पुण्यतिथि है. 31 अक्टूबर 1984 को ही इंदिरा गांधी के सुरक्षाबलों ने उनकी हत्या कर दी थी.
राजनीतिक रणनीतियों में माहिर इंदिरा गांधी अपनी साड़ियों के कलेक्शन को लेकर भी काफी लोकप्रिय थीं. उनके वार्डरोब की लाजवाब साड़ियां उनकी पहचान बन चुकी थीं.

  • 2/6

इंदिरा गांधी के वार्डरोब में हाथ से बुनी हुई कॉटन साड़ियां का कलेक्शन हुआ करता था. इनमें वह अपने कुछ खास कलेक्शन भी रखती थीं जिनमें संभलपुर साड़ियां भी होती थीं.

  • 3/6

संभलपुर साड़ियों का लाजवाब डिजाइन और चौड़ा कढ़ाईदार बॉर्डर उनकी पहचान हुआ करता था. साड़ी के बीच में कई तरह के अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/6

इसके अलाव इंदिरा गांधी बगरू प्रिंट की साड़ियों में भी काफी नजर आती थीं. बगरू प्रिंट की ये साड़ियां इंदिरा गांधी अपने ननिहाल जयपुर से मंगवाती थीं.

  • 5/6

इंदिरा गांधी के साड़ी बांधने का स्टाइल भी काफी अलग था. अक्सर वह साड़ी बांधने के बाद उसका पल्लू सिर के ऊपर लेती थीं.

  • 6/6

हालांकि कई बार वह दूसरे अंदाज में भी साड़ी बांधती थीं. साड़ी को अच्छे से ड्रैप करने के बाद वह उसका पल्लू कंधे पर रखती थीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement