Advertisement

लाइफस्टाइल

इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/16

यूं तो हम सभी का कोई न कोई क्रश होता है जिसको हम दिल ही दिल में पसंद करने लगते हैं. क्रश कोई सेलिब्रिटी या फिर आम शख्स भी हो सकता है. लेकिन क्या आप कभी अपने क्रश से मिलने के लिए कहीं भाग कर गए हैं?

  • 2/16

हाल ही में पंजाब की रहने वाली एक महिला अपने क्रश सचिन अतुलकर से मिलने पंजाब से मध्य प्रदेश भाग गई. 34 वर्ष के सचिन अतुलकर एक IPS ऑफिसर हैं.

  • 3/16

सोशल मीडिया पर अतुलकर की फोटो देखने के बाद महिला अतुलकर की लुक और बॉडी से काफी आकर्षित हो गई थी. जिसके बाद वो सचिन से मिलने के लिए इतनी उत्साहित थी कि वो उनसे मिलने के पंजाब से उज्जैन भाग गई. सचिन उज्जैन में ही एसपी की पोस्ट पर भर्ती हैं.

Advertisement
  • 4/16

हालांकि, अब पुलिस कर्मी महिला को वापस जाने की सलाह दे रहे हैं. महिला पुलिस स्टेशन की इन-चार्ज रेखा वर्मा ने बाताया, ' महिला अतुलकर से उनके ऑफिस जाकर मिलने की कोशिश कर रही थी. वो अतुलकर से मिलने के फैसले पर बहुत अटल थी.'

  • 5/16

ये महिला साइकॉलोजी में मास्टर की पढ़ाई कर रही है. इस मामले के बाद महिला ने दावा किया है कि वो अपना रास्ता भूल गई थी. रास्ता भूलने के कारण वो उज्जैन पहुंच गई.

  • 6/16

हैरानी कि बात है कि ये सब दावा करने के बाद भी महिला अतुलकर से मिलने के लिए लगातार जिद कर रही थी. महिला की जिद थी कि वो अतुलकर से मिलने के बाद ही पंजाब वापस जाएगी.

Advertisement
  • 7/16

रेखा ने बताया, पुलिस के लोग उन्हें नागदा रेलवे स्टेशन से पंजाब की ट्रेन में बैठाने गए तो, महिला ट्रेन से कूदने की धमकी देने लगी थी.

  • 8/16

उन्होंने ये भी बताया कि हम उनके खाने की सभी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. जो वो मांग रही हैं उन्हें खाने के लिए वही चीजें दी जा रही हैं.

  • 9/16

इसके अलावा रेखा कहती हैं कि, दो दिन पहले उस महिला के माता-पिता भी यहां पहुंच चुके हैं और वो उन्हें समझाकर वापस लौटने के लिए मना रहे हैं.

Advertisement
  • 10/16

अतुलकर से जब महिला से मिलने के बारे में उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी और काम से जुड़े मामलों पर वो किसी से भी मिलने को तैयार हैं. लेकिन निजी चीजों के लिए अपनी मर्जी के बिना वो किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे.

  • 11/16

बता दें, अतुलकर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. जिसके लिए वह रोजाना 70 मिनट जिम में वर्कआउट करने में गुजारते हैं.

  • 12/16

सचिन जहां भी जाते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है.

  • 13/16

सचिन के पिता फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में सर्विस दे चुके हैं और भाई नेवी में रहे हैं.

  • 14/16

सचिन नैशनल लेवल के क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.

  • 15/16

सचिन कहते हैं, जब कुछ कठिन और चुनौतीपूर्ण हो तो वह मुझे स्वत: ही प्रेरित करने लगता है. मैंने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, मैं अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ था.

  • 16/16

हाल ही में भोपाल में हुई IPS ऑफिशियल की मीट के दौरान उन्होंने फिटनेस में कई अवार्ड अपने नाम किए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement