बर्गर किंग ने अपने एक आपत्तिजनक विज्ञापन के लिए माफी मांग ली है. दरअसल बर्गर किंग रशिया ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐड कैंपेन पोस्ट किया था जो काफी आपत्तिजनक और विवादित था.
मंगलवार को बर्गर चेन ने फेसबुक की तरह रूसी सोशल मीडिया वीके पर महिलाओं के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की थी. इस ऑफर में कहा गया था कि जो महिलाएं वर्ल्ड कप के स्टार फुटबॉलर्स (अच्छे जींस) से प्रेगनेंट होने में सफल रहेंगी, उन्हें 30 लाख रूसी रुबल्स के साथ लाइफटाइम वूफर्स की सप्लाई भी की जाएगी.
जैसे ही यह कैंपेन सोशल मीडिया में आय़ा, इस पर हंगामा मच गया जिसके बाद बर्गर किंग को माफी मांगनी पड़ी. बर्गर किंग ने रूसी सोशल मीडिया वीके पर एक बयान में कहा कि विवादित प्रमोशन से संबंधित सारी सामग्री हटा ली गई है. हालांकि विज्ञापन हटाए जाने से पहले ही इस ऐड के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो चुके थे.
बर्गर किंग रशिया खतरनाक और अजीबो-गरीब शर्त और स्टंट पब्लिसिटी के लिए कुख्यात रहा है. पिछले साल एक ऑनलाइन मार्केटिंग कैंपेन में टीनेज रेप विक्टिम का मजाक उड़ाया गया था. फास्ट फूड कंपनी ने एक खरीदें और मुफ्त पाएं के ऑफर के लिए डियाना शुरगियाना नाम की रेप पीड़ित लड़की की मिलती-जुलती तस्वीर का इस्तेमाल किया था.
केवल रूस ही नहीं, इससे पहले भी बर्गर किंग का वैश्विक तौर पर विवादित मार्केटिंग का रिकॉर्ड रहा है. सिंगापुर में कंपनी ने 7 इंच के बर्गर के ऐड में सेक्सुअल इमेजरी के साथ 'इट विल ब्लो योर माइंड' टैगलाइन इस्तेमाल की थी.
2009 के इस ऐड में दिखी मॉडल ने कहा था कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनकी तस्वीर को इस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा.