Advertisement

लाइफस्टाइल

जब न्यूयॉर्क के डॉक्टरों ने किया था वाजपेयी के घुटनों का ऑपरेशन

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/9

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया.

  • 2/9

अटल बिहारी वाजपेयी पिछले दो महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे.

  • 3/9

यूरिन, सीने और किडनी में इंफेक्शन के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी एक बेहद गंभीर बीमारी 'डिमेंशिया' से जूझ रहे थे और 2009 से ही व्हीलचेयर पर थे.

Advertisement
  • 4/9

आइए जानते हैं इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी को किन-किन सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था...

  • 5/9

बता दें, इससे पहले साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी को घुटनों में 'ऑस्टियोआर्थरिटीस' नामक मर्ज की समस्या सामने आई थी. इस बीमारी के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद मुंबई के इसी हॉस्पिटल में अटल बिहारी वाजपेयी के बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था.

  • 6/9

घुटने के ऑपरेशन के अगले साल यानी 2001 में एक बार फिर अटल बिहारी वाजपेयी को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. इस बार उनके दाएं घुटने का ऑपरेशन होना था.

Advertisement
  • 7/9

उनके ऑपरेशन के लिए खासतौर पर न्यूयॉर्क से भारतीय मूल के हड्डी रोग विशेषज्ञ चित्तरंजन राणावत को बुलाया गया था. उनके साथ हड्डी रोग विशेषज्ञों का एक दल भी साथ आया था.

  • 8/9

बता दें, साल 2000 में डॉ. चित्तरंजन राणावत ने ही अटल जी के बाएं घुटने का ऑपरेशन किया था और उसी समय उन्होंने अटल जी को उनके दाएं घुटने का ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी.

  • 9/9

इसके अलावा साल 2009 में अटल बिहारी वाजपेयी को स्ट्रोक आया था. घातक स्ट्रोक के चलते अटल जी को बोलने में परेशानी होने लगी थी. इस समय वे डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे थे.


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement