करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. दीपवीर की शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से हुई है.
इस जोड़ी की शादी भले ही इटली में बहुत ही प्राइवेट तरीके से हुई हो, लेकिन इनकी शादी की तस्वीरों ने सबका दिल थाम दिया है. हर एक तस्वीर में दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं और इनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाया मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइनर कपड़ों ने.
शादी के जोड़े में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका कोंकणी और सिंधी वेंडिग में अलग-अलग लुक में नजर आईं. दोनों ही लुक में वह काफी जंच रही हैं. कोंकणी रिवाज से हुई शादी के दौरान दीपिका ने गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी. अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए दीपिका ने साड़ी के साथ गोल्डन हैवी ज्वैलरी भी पहनी है. जबकि,रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता पहना.
वहीं, सिंधी रिवाज से हुई शादी के दौरान दीपिका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहना. उनके माथे पर बिंदिया, हाथों में मेहंदी और कलीरें हैं. दुल्हन के रूप में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, रणवीर ने पिंक और गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, सिर पर साफा बांधे राजसी ठाठ-बाट में नजर आ रहे हैं.
बता दें, शादी के लिए दीपिका और रणवीर दोनों ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़ों को चुना. दीपिका ने शादी से पहले ही तय कर लिया था कि अपनी शादी में वह सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहनना चाहती हैं. कई मौकों पर दीपिका इस बात को कह चुकी हैं. लेकिन सिर्फ दीपिका ही अकेली ऐसी शख्स नहीं हैं, जिन्होंने अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़ों को चुना, बल्कि दीपिका से पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपने जीवन के सबसे अहम पलों को सब्यसाची के डिजाइनर कपड़ों में यादगार बनाया.
ऐसे में कई लोगों के मन में सब्यसाची के डिजाइनर लहंगों की कीमत को लेकर कई सवाल जरूर उठ रहे होंगे. सब्यसाची के लहंगों की कीमत बहुत ज्यादा होती है, अगर आपको भी सब्यसाची के लहंगे खरीदना है तो कम से कम लाखों रुपये खर्च करने होंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सब्यसाची के ब्राइडल लहंगों की कीमत 1.2 लाख से शुरू होकर 6 लाख तक है.
लेकिन 1 लाख से 3 लाख की कीमत वाले लहंगे सिंपल होते हैं. इतनी कीमत वाले लहंगे मेहंदी और संगीत के फंक्शन में पहने जा सकते हैं. इन लहंगों को आप ऑनलाइन Carma online या Aza वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.
सब्यसाची के फ्लैगशिप स्टोर में ज्यादातर लहंगे 2.95 लाख से लेकर 6-7 तक के मिलेंगे. अगर आप सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ एक अच्छा ब्राइडल लहंगा खरीदना चाहती हैं तो आपको यह करीब 3 लाख रुपये तक मिलेगा.
इसका अलावा आप जितना हैवी वर्क वाला लहंगा खरीदेंगी उसकी कीमत डिजाइन के हिसाब से बढ़ती जाएगी. सब्यसाची के कई लहंगों की कीमत 25 लाख रुपये भी है.
शादी के लिए आप अगर अपनी पसंद अनुसार लहंगा डिजाइन करवाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको 2 से 3 महीनो का इंतजार करना होगा. इसलिए अगर अपनी शादी में आप सब्यसाची का लहंगा पहनना चाहती हैं तो पहले से ही ऑर्डर देना अच्छा रहेगा.