Advertisement

लाइफस्टाइल

गर्मी की मौत मरेगा डेंगू, भारत से अपने आप मिट जाएगा नामोनिशान

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • 1/7

हर साल गर्मी और बरसात के मौसम में भारत में डेंगू बुखार कहर बरपाता है. राजधानी दिल्ली में तो डेंगू का प्रकोप तो सबसे ज्यादा होता है. सैकड़ों लोग हर साल डेंगू बुखार के चलते अपनी जान गंवा बैठते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि अब डेंगू बुखार का अंत नजदीक है. यानी अब किसी को भी डेंगू का बुखार नहीं होगा. इस दावे में कितना है दम, आइए परखते हैं.

  • 2/7

डेंगू के मच्छर खुद ब खुद भाग जाएंगे!-
देश और देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त बरसात का सीजन चल रहा है. बरसात का मौसम आते ही डेंगू का खौफ एक बार फिर लोगों को सताने लगा है. मानसून सीजन में ही डेंगू का मच्छर पैदा होता है. ये सबको पता है कि डेंगू बुखार डेंगू मच्छर के काटने से होता है

  • 3/7

डॉक्टरों से लेकर नगर निगम लोगों को डेंगू से बचने की सलाह देते हैं. वहीं डेंगू के सीजन में एक खबर वायरल हो रही है और खबर ये कि अब देश से डेंगू मच्छर का नामो निशान ही मिट जाएगा. ये खबर सुनकर ही दिल को सुकून पहुंचता है क्योंकि डेंगू से अस्पताल भर जाते हैं. इलाज में जेब खाली हो जाती है और जान पर बन आती है.

Advertisement
  • 4/7

आज डेंगू के चलते करीब 10 हजार लोगों की हर साल मौत हो रही है, जिनमें से 70 फीसदी लोग ब्राजील और भारत जैसे देशों से हैं. दुनिया की जानी मानी वैज्ञानिक जरनल नेचर माइक्रोबायोलॉजी ने अपने शोध में पाया कि 2015 के मुकाबले 2080 में दुनियाभर में करीब 200 करोड़ लोगों पर डेंगू का खतरा मंडराएगा, लेकिन भारत में हालात दूसरे होंगे.

  • 5/7

अगले 60 साल में ऐसा मुमकिन है कि डेंगू मच्छर ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से भारत की गर्मी बर्दाश्त ही न कर पाए. दरअसल डेंगू वायरस फैलाने वाले एडिस मच्छर भारत की गर्मी ही नहीं झेल पाएंगे. भारत का मौसम इतना रुखा हो जाएगा कि इन मच्छरों की पैदावार रूक जाएगी.

  • 6/7

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और इस रिपोर्ट की सह लेखिका जेन पी मसीना ने आज तक को बताया कि भारत में डेंगू के मामलों में कमी इसलिए देखी जा सकती है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री के पार चला जाएगा जिससे डेंगू मच्छरों का पनपना लगभग नामुमकिन है. दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत के बारे में ये अनुमान ज्यादा है.

Advertisement
  • 7/7

दुनियाभर में 1960 से 2015 के बीच हुए 13604 डेंगू के मामलों को आधार बनाकर ये रिसर्च की गई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि 2080 तक दुनियाभर में तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. ये एक पूर्वानुमान है और मसीना ने अपनी टीम के साथ शहरीकरण के मुताबिक मच्छरों के प्रजनन का आकलन किया है. रिसर्च टीम ने 2020, 2050 और 2080 के लिए तीन तरह के संभावित मौसमों का विश्लेषण किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement