Advertisement

लाइफस्टाइल

सनी लियोनी का दिखा फैशनेबल अंदाज, स्टाइलिश मॉम क्राप पैंट पहनें आईं नजर

aajtak.in
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 1/5

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा सनी लियोनी जितनी अच्छी अभिनेत्री हैं उतनी ही अच्छी मां भी हैं. बेटी निशा को गोद लेने के बाद सनी और डेनियल के घर दो जुड़वा बच्चों ने भी कदम रखा है. सनी और डेनियल के घर इन दो नन्हें मेहमानों के आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है. हाल ही में मुंबई में सनी को अपने बेटे के साथ बाहर जाते देखा गया.

  • 2/5

सनी ने क्रॉप पेंट के साथ क्राप टॉप पहना हुआ था. हमेशा की तरह सनी इस लुक में भी बेहद स्टाइलिश लग रही थी. उनका स्टाइल कॉपी करके आप भी स्टाइलिश मॉम वाले लुक को अपना सकती हैं.

  • 3/5

38 साल की सनी ने इन तस्वीरों में सफेद रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ था. अपने इस टॉप के साथ सनी ने खूबसूरत बो वाली एक मल्टीकलर सिगरेट पेंट पहनी हुई है.

Advertisement
  • 4/5

क्रॉप टॉप- पेंट वाले अपने इस आउटफिट के साथ सनी ने काले रंग के स्टिलेटोज पहने हुए थे. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.

  • 5/5

बात अगर सनी के बालों की करें तो उन्हें अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पोनीटेल बना रखी है. सनी का ये सिंपल स्टाइलिश मॉम लुक वाकई बेहद खूबसूरत लग रहा है.   

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement