Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों पहनते हैं काले कपड़े? एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताई खास वजह

मकर संक्रांति का त्योहार देशभर में अलग-अलग नामों और तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता है, इस दिन खासतौर पर खिचड़ी बनाई और खाई जाती है. मकर संक्रांति के दिन काले कपड़े पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस दिन काले कपड़े क्यों पहने जाते हैं. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

Advertisement
सूर्य देव संक्रांति पर मकर राशि में प्रवेश करते हैं (PHOTO:ITG) सूर्य देव संक्रांति पर मकर राशि में प्रवेश करते हैं (PHOTO:ITG)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

Makar Sankranti Black Clothes Tradition: हिंदू धर्म में रंगों का भी खास महत्व है और हर दिन का एक अलग खास रंग भी होता है. खासतौर पर हिंदू धर्म में काला रंग की जगहों पर अशुभ माना जाता है और शादी, ब्याह जैसे शुभ काम में काले कपड़े पहनना वर्जित होता है. काले रंग को अशुभ माना जाता है, इसलिए किसी भी धार्मिक काम में कोई इस रंग के कपड़े नहीं पहनता है.

Advertisement

लेकिन आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति के दिन खासतौर पर काले कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि आखिर मकर संक्रांति के दिन काले रंग के वस्त्र पहनना क्यों शुभ होता है.

संक्रांति पर काला रंग क्यों पहना जाता है? 

भले ही पूजा-पाठ में काल रंग के कपड़े नहीं पहनने जाते हैं, लेकिन मकर संक्रांति के दिन काले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि काला रंग सूर्य पुत्र शनि को समर्पित है. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर में स्वयं प्रवेश करते हैं. 

मकर शनिदेव की राशि है और काला रंग उनका प्रिय रंग माना जाता है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.  ऐसी मान्यता है कि इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से शनिदेव खुश होते हैं और इस दिन शनि दोष से बचने के लिए काला रंग पहना जाता है. 

Advertisement

काले कपड़े पहनने के पीछे के अन्य कारण

धार्मिक कारण के अलावा इस दिन पर काले रंग के कपड़े पहनने के पीछे अन्य कारण भी हैं. 

  • मकर संक्रांति सर्दियों के मौसम में आती है, काला रंग गर्मी का सबसे अच्छा अवशोषक होता है. इसे पहनने से शरीर को ठंड में गर्माहट मिलती है, जो सेहत के लिए अच्छी है.
  • महाराष्ट्र जैसी जगहों पर मान्यता है कि काले कपड़े पहनने से जिंदगी की नकारात्मकता और बुरी नजर दूर होती है. 

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताई खास वजह

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'संक्रांति एकमात्र हिंदू त्योहार है जहां प्रतीकात्मक और व्यावहारिक दोनों कारणों से काला रंग पहना जाता है. संक्रांति सर्दियों में आती है और काला रंग गर्मी को सोखता है और बनाए रखता है, जिससे ठंडी सुबह में गर्मी मिलती है. काला रंग शक्ति और लचीलेपन का भी प्रतीक है, यह ऐतिहासिक लड़ाइयों में मराठा योद्धाओं के बलिदानों का सम्मान करने के लिए एक ऐतिहासिक श्रद्धांजलि भी है.'

काली दाल की बनाते हैं खिचड़ी

मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कपड़े ही नहीं बल्कि काली उड़द दाल की खिचड़ी भी खासतौर पर बनाई जाती है. मकर संक्रांति पर काले कपड़ों के साथ काली उड़द दाल की खिचड़ी का भी गहरा धार्मिक महत्व है. शनि देव के प्रतीक काली उड़द और सूर्य के प्रतीक चावल का यह मेल ग्रहों की शांति का अचूक उपाय माना जाता है. इस दिन खिचड़ी का दान और सेवन न केवल अक्षय पुण्य देता है, बल्कि जीवन के सभी दुखों को भी हर लेता है, इसीलिए इस पर्व को कई प्रदेशों में 'खिचड़ी पर्व' के नाम से भी जाना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement