Summer Hydration Hacks: पानी की जगह इन चीजों से भी भुझा सकते हैं प्यास, इमरजेंसी में ध्यान रखें

Summer Hydration Hacks: डॉक्टर्स से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तक बढ़ते तापमान के चलते पानी का सेवन बढ़ाने की सलाह देते हैं. कुछ लोग रोजाना 8-10 गिलास पानी नहीं पीते, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement
मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और दिन-ब-दिन टेंप्रेचर भी बढ़ता जा रहा है. अप्रैल में ही भारत के बहुत से राज्यों और शहरों का टेंपरेचर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इतनी ज्यादा गर्मी में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मौसम में शरीर में पानी की कमी आसानी से हो सकती है. अगर आपकी फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा हो तो डिहाइड्रेशन का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. 

Advertisement

ऐसे में डॉक्टर्स से लेकर एक्सपर्ट्स तक आपको दिन भर में भरपूर पानी पीने की सलाह देते हैं लेकिन अगर आपको प्यास लगी है और आस-पास पानी नहीं है, तो कुछ फूड आइटम्स आपकी प्यास को कुछ समय के लिए बुझाने में मदद कर सकते हैं. ये बात तो सच है कि पानी की जगह कोई और चीज नहीं ले सकती लेकिन ये फूड्स थोड़े समय के लिए आपके शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं.  

डॉक्टर्स से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तक बढ़ते तापमान के चलते पानी का सेवन बढ़ाने की सलाह देते हैं. कुछ लोग रोजाना 8-10 गिलास पानी नहीं पीते, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको गर्मी में प्यास लगती है और पानी नहीं मिल पाता है तो आप कुछ खास फूड्स और ड्रिंक्स का सेवन करके हाइड्रेशन बनाए रख सकते हैं.

  • डॉक्टर्स के अनुसार, अगर आपके आस-पास पानी ना हो तो आप ठंडा दूध, लस्सी, नारियल पानी और गन्ने का रस पी सकते हैं.
  • अगर ये उपलब्ध न हों, तो आप खीरा, तरबूज, खरबूजा और मुलेठी जैसे पानी वाले फूड्स खाकर भी अपने शरीर को हाइड्रेट कर सकते हैं. ये फूड्स न केवल आपकी प्यास बल्कि आपकी भूख भी मिटाएंगे.
  • इसके अलावा, प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स का इस्तेमाल करने से बचें. हालांकि वे टेंप्रेरी रिलीफ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन वे कुछ ही समय बाद आपकी प्यास बढ़ा देंगे और आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं, जिससे हाइड्रेशन के बजाय डिहाइड्रेशन हो सकता है. 
  • गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखना याद रखें और पानी के अलावा आप ताजे फलों का जूस, छाछ और पन्ना भी पी सकते हैं.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement