गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और दिन-ब-दिन टेंप्रेचर भी बढ़ता जा रहा है. अप्रैल में ही भारत के बहुत से राज्यों और शहरों का टेंपरेचर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इतनी ज्यादा गर्मी में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मौसम में शरीर में पानी की कमी आसानी से हो सकती है. अगर आपकी फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा हो तो डिहाइड्रेशन का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है.
ऐसे में डॉक्टर्स से लेकर एक्सपर्ट्स तक आपको दिन भर में भरपूर पानी पीने की सलाह देते हैं लेकिन अगर आपको प्यास लगी है और आस-पास पानी नहीं है, तो कुछ फूड आइटम्स आपकी प्यास को कुछ समय के लिए बुझाने में मदद कर सकते हैं. ये बात तो सच है कि पानी की जगह कोई और चीज नहीं ले सकती लेकिन ये फूड्स थोड़े समय के लिए आपके शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
डॉक्टर्स से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तक बढ़ते तापमान के चलते पानी का सेवन बढ़ाने की सलाह देते हैं. कुछ लोग रोजाना 8-10 गिलास पानी नहीं पीते, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको गर्मी में प्यास लगती है और पानी नहीं मिल पाता है तो आप कुछ खास फूड्स और ड्रिंक्स का सेवन करके हाइड्रेशन बनाए रख सकते हैं.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क