पैरों में दिखें ये तीन संकेत तो समझ जाएं बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल, देर करने पर आ सकता है हार्ट अटैक

शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का बढ़ना एक गंभीर समस्या है जो आपको दिल के रोग, नसों के रोग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का शिकार बना सकती है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर कुछ संकेत दिखाई देते हैं जिन्हें पहचानकर आप इस बीमारी को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं.

Advertisement
पैरों में दिखने वाले ये तीन लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल के हैं संकेत पैरों में दिखने वाले ये तीन लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल के हैं संकेत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी एक साइलेंट किलर की तरह है जो धीरे-धीरे इंसान को मारती है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल एक वसा या मोम जैसा पदार्थ होता है जो शरीर में कोशिकाओं, कुछ हार्मोन और विटामिन डी बनाने के लिए जरूरी होता है. लेकिन अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर 200 मिलीग्राम प्रति डेसी लीटर बढ़ जाए तो वो इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है. 

Advertisement

जब खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत अधिक समय तक ज्यादा रहता है तो यह हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों को दावत देता है. 

चुपचाप बढ़ता जाता है हाई कोलेस्ट्रॉल 

उच्च कोलेस्ट्रॉल का स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है क्योंकि इसकी पहचान देर से होती है. हाई कोलेस्ट्रॉल के शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं जिन पर इंसान ज्यादा गौर नहीं कर पाता. इस वजह से यह शरीर में धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और जब इसका पता चलता है तब तक यह शरीर का भारी नुकसान कर चुका होता है. हालांकि अगर सावधानी बरती जाए और ध्यान दिया जाए तो हाई कोलेस्ट्रॉल के कुछ लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है.

क्लाडिकेशन
क्लाउडिकेशन खून के बहाव में कमी की वजह से होने वाला दर्द है जो हाई कोलेस्ट्रॉल के सबसे महत्वपूर्ण लक्षणों में से एक है. यह स्थिति पैरों की मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और थकान पैदा करती है. यह अक्सर एक निश्चित दूरी चलने के बाद होता है और कुछ देर आराम करने के बाद दर्द दूर भी हो जाता है. क्लाउडिकेशन का दर्द ज्यादातर तांगों, जांघों, नितंबों, कूल्हों और पैरों में महसूस होता है. 

Advertisement

पैरों का ठंडा पड़ना
यह हाई कोलेस्ट्रॉल का एक और आम संकेत है. अगर ज्यादा तापमान में भी आपको पैरों में ठंडक और कंपन महसूस होता है तो यह पेरिफेरल आर्टरी डिसीस का संकेत हो सकता है. हो सकता है कि यह स्थिति शुरू में आपको परेशान न करे लेकिन अगर यह लंबे समय तक रहती है तो इसमें और देरी न करें और अपने डॉक्टर से इसकी जांच करवाएं.

पैरों की त्वचा के रंग और बनावट में बदलाव
हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से रक्त वाहिकाओं में प्लाक जमा होने लगता है जो रक्त के प्रवाह को प्रभावित करता है. जब कुछ जगहों पर खून की आपूर्ति कम होती है तो यह उस विशेष अंग के समग्र कार्य और त्वचा की बनावट को प्रभावित करता है. ऐसे में अगर आप अपने पैरों की त्वचा की रंगत और बनावट में कुछ बदलाव देखते हैं और इसके पीछे कोई कारण नहीं मिलता है तो संभव है कि ऐसा हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हो रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement