Stomach ache: पेट के इन हिस्सों में दर्द हो तो हो जाएं सावधान! हो सकता है किडनी या यूटीआई संक्रमण का संकेत

पेट दर्द काफी समान्य है लेकिन अगर किसी को लंबे समय से दर्द हो रहा है तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. पेट के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना, कुछ बीमारियों का संकेत हो सकता है.

Advertisement
pet dard pet dard

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

पेट में ऐंठन और सूजन के कारण दिन भर के काम रुक सकते हैं. कुछ मामलों में लोग दवाई ले लेते हैं और उनका दर्द खत्म हो जाता है लेकिन अगर किसी को बार-बार पेट दर्द होता है तो चिंता का विषय हो सकता है और उसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. 

लंदन की जनरल फिजिशियनजीपी डॉ. हाना पटेल का कहना है कि पेट में दर्द एपेंडिसाइटिस या किडनी संक्रमण के कारण भी हो सकता है जिस पर ध्यान देना जरूरी है. डॉ. हाना ने बताया है कि पेट के किस हिस्से में दर्द हो तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

Advertisement

पेट का निचला दाहिना हिस्सा

आपके पेट के निचले दाहिने हिस्से में लगातार दर्द अपेंडिसाइटिस का एक चेतावनी संकेत हो सकता है और इसे अपेंडिक्स की सूजन भी कहते हैं. अपेंडिक्स एक छोटा सा पतला पाउच होता है जिसकी लंबाई 5 से 10 सेमी होती है.

यह लार्ज इंटस्टाइन (आंत) से कनेक्ट रहती है, जहां मल बनता है. यदि किसी को अपेंडिक्स की शिकायत होती है तो उसमें सूजन आ जाती है और वह फट भी सकता है. नेशनल हेल्थ सर्विस का मानना है कि अगर यह फट जाता है तो जिंदगी को खतरा भी हो सकता है.

अपेंडिसाइटिस में आम तौर पर आपके पेट के बीच से दर्द से शुरू होता है जो कुछ घंटों के अंदर दाहिनी ओर निचले हिस्से तक पहुंच जाता है. फिर उस हिस्से पर दवाब पढ़ने, खांसने या यहां तक ​​कि सिर्फ चलने से दर्द बढ़ जाता है.

Advertisement

पेट के निचले हिस्से के बीच में दर्द

डॉ. पटेल के अनुसार, पेट के निचले बीच वाले भाग में दर्द यूरिनरी ट्रैक के संक्रमण (यूटीआई) के कारण हो सकता है. निचले हिस्से में ब्लैडर का संक्रमण है. लोअर यूटीआई, अपर यूटीआई से कम गंभीर होता है. अगर इसका भी इलाज न किया जाए तो अपर यूटीआई गंभीर हो सकता है और किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस कंडिशन में पेट के निचले हिस्से में दर्द के साथ-साथ थकान भी होगी.

पेट के पिछले हिस्से में नीचे की ओर

डॉ. पटेल के अनुसार, आपकी पीठ के दाहिने हिस्से में दर्द अपर यूटीआई का संकेत हो सकता है. किडना या यूरिनरी ट्रैक के संक्रमण से बुखार, कंपकंपी, ठंड लगना, बीमार होना, डिमेंशिया या बैचेनी की समस्या हो सकती है. डॉ. पटेल का कहना है कि इससे आपके हाथ और पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें क्योंकि यह किडनी को भी संक्रमित कर सकता है. 

पेट के बीच में

पेट के बीच में दर्द होता है तो वह बाउल के कारण होता है. यह किसी वायरस, एलर्जी या लैक्टोज असहिष्णुता का भी संकेत हो सकता है. यह इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण भी हो सकता है जो ऐसी स्थिति है जिसके कारण डाइजेशन प्रभावित होता है. 

Advertisement

डॉ. पटेल कहते हैं, 'यह एक ऐसी चीज है जिसमें को पेट में ऐंठन, सूजन, दस्त और कब्ज की शिकायत होती है. ये लक्षण समय के साथ आते-जाते रहते हैं.

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द

आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में, पसलियों के ठीक पीछे दर्द, पथरी (gallstone) के कारण हो सकता है. दरअसल, गॉलब्लैडर लिवर के नीचे एक छोटा सा अंग होता है. इसमें फैट को पचाने में मदद करने के लिए लिवर द्वारा बनाया जाने वाला बाइल स्टोर होता है. माना जाता है कि पथरी कोलेस्ट्रॉल की अधिकता के कारण होती है. डॉ. पटेल कहते हैं, आमतौर पर इसका मतलब यह है कि मरीज को रुक-रुक कर दर्द होगा या फिर अक्सर पेट के ऊपर हिस्से में दर्द का कारण बनेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement