Health and Weight loss: थुलथुला पेट हो जाएगा पतला...तेजी से कम होगा वजन, खाली पेट पिएं सौंफ का पानी

Health and Weight loss: सौंफ का सेवन खाने का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन यह आपका वजन कम करने में भी मदद कर सकती है. यहां हम आपको पेट की चर्बी पिघलाने के लिए सौंफ के सेवन का तरीका बता रहे हैं.

Advertisement
वजन घटाने के लिए कैसे पिएं सौंफ का पानी (Photo: Freepik) वजन घटाने के लिए कैसे पिएं सौंफ का पानी (Photo: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

सौंफ हर घर के किचन में होती है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर मसाले के तौर पर होता है लेकिन ये किसी औषधि से कम नहीं है. सौंफ शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर, भूख कम करके और डाइजेशन को बेहतर बनाकर वजन घटाने में मदद कर सकती है.

इनमें फाइबर भरपूर होता है जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है और इनमें डाइयूरेटिक गुण होते हैं जो वॉटर रिटेंशन और ब्लोटिंग को कम करने में मदद करते हैं. सौंफ में एंटीऑक्सिडेंट्स और ऐसे कंपाउंड्स होते हैं जो फैट बर्न करने और फैट जमने की प्रक्रिया को रोकने में भी मदद करते हैं.

Advertisement

सौंफ वजन घटाने में कैसे मदद करती है

यहां हम आपको बता रहे हैं कि सौंफ कैसे आपके वजन को घटाने में मदद कर सकती है और आपको इसका किस तरह सेवन करना चाहिए.

मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है सौंफ 

सौंफ में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपके शरीर को फैट को ज़्यादा अच्छे से बर्न करने में मदद मिलती है.

भूख कम करती है सौंफ 

सौंफ में मौजूद हाई फाइबर होता है जो आपके पेट को भरा हुआ महसूस कराता है. इससे क्रेविंग को कम करने और ज्यादा खाने से बचने में मदद मिल सकती है.

सौंफ से होता है डाइजेशन तेज

ये डाइजेस्टिव एंजाइम के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं जिससे डाइजेशन बेहतर होता है और पेट हेल्दी रहता है. अगर आपका डाइजेशन अच्छा रहता है तो वजन भी कंट्रोल में रहता है.

Advertisement

वॉटर रिटेंशन कम करती है सौंफ

सौंफ में हल्के डाइयूरेटिक गुण होते हैं जो यूरिन आउटपुट बढ़ाने और शरीर से एक्स्ट्रा फ्लूइड को बाहर निकालने में मदद करते हैं जिससे ब्लोटिंग कम होती है और आपका शरीर भी लाइट रहता है.

न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है सौंफ 

सौंफ एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल से भरपूर होती है इसलिए आपकी ओवरऑल हेल्थ को अच्छा रखने में मदद करती है. ये ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद कर सकती है जो मोटापे से जुड़ा है.

सौंफ के बीजों का इस्तेमाल कैसे करें
1- खाना खाने के बाद एक चम्मच सौंफ के बीज चबाना इसके सेवन का सबसे आसान तरीका है. यह ना केवल भोजन को पचाने में मदद करती है और मुंब की बदबू भी दूर होती है.
2-सौंफ के सेवन का सबसे अच्छा तरीका है जिससे आपको ज्यादा फायदे मिल सकते हैं, जिसके लिए आप एक चम्मच सौंफ को लगभग 10 मिनट के लिए गर्म पानी में डालकर उबाल लें और फिर खाली पेट पिएं.
3-एक चम्मच सौंफ को रात भर एक गिलास पानी में भिगोएं और सुबह इसका पानी पी लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement