सर्दी-खांसी में बिना पर्चे की दवा खाने से क्या होता है? जान लेंगे तो नहीं जाएंगे मेडिकल स्टोर

सर्दियों में खांसी-जुकाम के लिए ओवर-द-काउंटर दवाओं का बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि बुखार, जुकाम, दर्द की दवाओं से दिल, लिवर, किडनी और दिमाग पर बुरा असर हो सकता है.

Advertisement
बिना डॉक्टर की सलाह से कोई दवा ना लें. बिना डॉक्टर की सलाह से कोई दवा ना लें.

आजतक हेल्थ डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

Risk of simple cold remedies: ठंड के मौसम में खांसी-जुकाम के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं. सर्दियों में खांसी होने पर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के सीधे मेडिकल स्टोर जाकर आम दवा लेकर खा लेते है. आजकल सर्दी-खांसी की दवाइयां रंगीन पैक में आसानी से मिल जाती हैं और यह दवाइयां तुरंत आराम देने का भी वादा करती हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि ओवर-द-काउंटर दवा होने का मतलब यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

Advertisement

खांसी-जुकाम में अक्सर जिन ओवर-द-काउंटर दवाओं को खाते हैं, यह हमारी सेहत पर बुरा असर भी डालती है. डिकंजेस्टेंट, एंटीहिस्टामिन, डेक्सट्रोमेथॉर्फन, पैरासिटामोल और इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का इस्तेमाल लोग उनसे होने वाले नुकसान के जाने बिना भारत में धड़ल्ले से करते हैं. 

हार्वर्ड से जुड़े बेथ इस्राएल डीकनेस मेडिकल सेंटर के फार्मासिस्ट जिगर मेहता कहते हैं, 'बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिलने वाली दवाओं का मतलब हानिरहित नहीं होता है. इन दवाओं का शरीर पर गहरा असर पड़ता है और ये दूसरी दवाओं से टकरा सकती हैं.'

सर्दी-खांसी की आम दवाओं के नुकसान

डिकंजेस्टेंट

डिकंजेस्टेंट का इस्तेमाल नाक की सूजन कम करती हैं ताकि सर्दी के दौरान मरीज आसानी से सांस ले पाए. नाक में डालने वाला स्प्रे का आप अगर लगातार कुछ दिन इस्तेमाल करते हैं तो इससे सूजन और ज्यादा बढ़ सकती है.

Advertisement

इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स 

  • ब्लड प्रेशर बढ़ना
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • बेचैनी और नींद न आना 

इन मरीजों के लिए है खतरनाक

  • दिल के मरीज 
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • डायबिटीज
  • स्ट्रोक 

एंटीहिस्टामिन

ये दवा छींक, नाक बहना और आंखों से पानी आने में मदद करती हैं,
लेकिन ये दिमाग को सुस्त कर सकती है. बुजुर्गों में इसका असर ज्यादा होता है, खासकर अगर वे पहले से कोई दवा ले रहे हों.

  • चक्कर आना
  • उलझन
  • गिरने का खतरा

डेक्सट्रोमेथॉर्फन

खांसी दबाने वाली दवाएं जैसे डेक्सट्रोमेथॉर्फन का ज्यादा इस्तेमाल करना हमारे ब्रेन हेल्थ के लिए सही नहीं है. क्योंकि इनके सेवन से दिमाग पर असर पड़ सकता है. अगर आप गलत तरीके से इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो सेहत पर फर्क दिखता है.

  • चक्कर आना
  • धोखा होना
  •  मूड बदलना

दर्द और बुखार की दवाएं

जैसे पैरासिटामोल और इबुप्रोफेन जैसी दर्द और बुखार की दवाओं के भी अधिक मात्रा में सेवन से हमारी सेहत पर गलत असर पड़ सकता है. 

  • लिवर खराब हो सकता है
  • किडनी डैमेज हो सकती है
  • पेट में खून की समस्या हो सकती है
  • हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है

कॉम्बिनेशन दवाओं का खतरा

डेक्विल, न्यूक्विल जैसी दवाओं में कई दवाएं एक साथ होती हैं और इस तरह की कॉम्बिनेशन दवाएं हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती हैं. 

Advertisement

इससे दो खतरे होते हैं

आपको सभी दवाओं की जरूरत नहीं होती
दर्द की दवा ज्यादा हो सकती है

OTC कॉम्बिनेशंस पर क्या बोले डॉक्टर

सफदरजंग हॉस्पिटल में पल्मोनरी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. रोहित कुमार के अनुसार, 'आज लोग इंटरनेट, सोशल मीडिया और OTC कॉम्बिनेशंस को देखकर खुद को ही डॉक्टर समझ लेते हैं. आजकल हल्का जुकाम, खांसी या गले में खराश के लिए मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं. कुछ लोग दूसरों को सलाह भी देने लगते हैं कि मुझे इस दवाई से फायदा हुआ था, तुम भी खा लो. यही सोच आगे चलकर खतरनाक जोखिम पैदा कर सकती है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement