इंसान के शरीर में दिल के बाद किडनी सबसे अहम मानी जाती है. अगर किडनी किसी भी तरह के रोग से घिर जाए तो इंसान को काफी परेशानियों से जूझना पड़ जाता है. इतना ही नहीं, अगर किडनी की देखबाल लगातार गलती हो जाए तो इंसान मौत के मुंह तक पहुंच जाता है. इसलिए किडनी की सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. कुछ ऐसे फल भी हैं, जिनका सेवन किडनी के लिए काफी असरदार है. यह सभी फल किडनी की सफाई करने में मददगार होते हैं.
काले अंगूर
काले अंगूर किडनी के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ये किडनी को डिटॉक्स करने में सहायक हैं. काले अंगूरों में फ्लेवोनॉइड्स मौजूद होते हैं, जो किडनी में सूजन को रोकते हैं. इसके अलावा, इनमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो किडनी की आंतरिक सफाई में मदद करते हैं.
संतरा
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए संतरा एक बेहतरीन विकल्प है. संतरे में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो किडनी के सेल्स को ऑक्सिडेटिव तनाव और सूजन से बचाते हैं. संतरे में मौजूद साइट्रिक एसिड किडनी में स्टोन बनने की संभावना को भी कम करता है. किडनी डिटॉक्स के लिए इसे अपनी डाइट में शामिल करें.
खरबूजा
खरबूजा न केवल गर्मियों में ताजगी देता है, बल्कि किडनी की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें लगभग 90 प्रतिशत पानी होता है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह पानी किडनी को नुकसान से बचाने में मदद करता है. खरबूजे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी में सूजन को कम करने में प्रभावी हैं.
सेब
सेब किडनी की सेहत के लिए एक शानदार फल है. इसमें फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो किडनी की सफाई में मदद करते हैं. सेब में मौजूद पेक्टिन किडनी में विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होता है. नियमित रूप से सेब खाने से किडनी स्वस्थ रहती है.
aajtak.in