कड़ाके की ठंड में कई बार ऐसा होता है कि कमरे में हीटर चलने के बावजूद बिस्तर ठंडा ही रहता है. रजाई, कंबल और मोटे गद्दे के बावजूद पैरों और शरीर में ठिठुरन बनी रहती है. ऐसे में नींद भी नहीं आती है और ना ही नींद पूरी नहीं हो पाती और सुबह उठते ही थकान महसूस होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको किसी महंगे हीटर या इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की जरूरत नहीं है. बस एक आसान सा देसी तरीका अपनाइए और आपका बिस्तर मिनटों में गर्म हो जाएगा. कड़ाके की ठंड में यह देसी जुगाड़ बहुत काम आता है, जिसे लोग अक्सर ही अनदेखा कर देते हैं.
घरों में गर्म पानी की बोतल होती ही है, जिससे कमर और पेट दर्द में आमतौर पर महिलाएं इस्तेमाल करती हैं. मगर अच्छी बात यह है कि कड़ाके की ठंड में ये हॉट वाटर बॉटल आपके बहुत काम आ सकता है. इसका इस्तेमाल एक तो आप अपने हाथ-पैर गर्म करने के लिए कर सकते हैं, इसके साथ ही आप इससे अपना बिस्तर भी फौरन गर्म कर सकते हैं. ठंड से बचने का सबसे पुराना और असरदार तरीका गर्म पानी की बोतल है. इसे आप सोने से 10 से 15 मिनट पहले रजाई या कंबल के अंदर रख दें. ऐसा करने से बिस्तर जल्दी गर्म हो जाता है और आप सुकून की नींद ले सकते हैं.
गर्म पानी की बोतल धीरे-धीरे गर्माहट छोड़ती है, जिससे कंबल के अंदर की ठंडी हवा बाहर निकल जाती है. इससे बिस्तर का तापमान बढ़ता है और शरीर को आराम मिलता है.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क