ज्यादातर घरों में सफेद रंग की फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में अक्सर शेविंग के बाद लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.फिटकरी का इस्तेमाल आप अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं. आयुर्वेद में भी फिटकरी के कई फायदों के बारे में बताया गया है. स्किन केयर के लिए फिटकरी काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. आइए जानते हैं फिटकरी के फायदे-
स्किन पर फिटकरी इस्तेमाल करने के फायदे-
एस्ट्रिंजेंट गुण
फिटकरी त्वचा को टाइट करने और पोर्स को सिकोड़ने में फायदेमंद मानी जाती है. जब इसे लगाया जाता है, तो यह स्किन को सिकोड़ता है और फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करती है. फिटकरी को ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनती है.
एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण
फिटकरी में शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया के इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं. यह इसे पिंपल्स और बाकी स्किन स्किन इंफेक्शन के इलाज के लिए फायदेमंद बनाती है. पिंपल्स वाली त्वचा पर लगाने पर, फिटकरी बैक्टीरिया को फैलने से रोकती है, जिससे पिंपल्स कम होते हैं और त्वचा साफ होती है.
त्वचा का रंग हल्का करना
फिटकरी का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से कुछ जगहों में त्वचा को गोरा करने के लिए किया जाता रहा है. इसका रोजाना इस्तेमाल त्वचा को एक्सफोलिएट करके हाइपरपिग्मेंटेशन और काले धब्बों को कम कर सकता है और डेड स्किन कोशिकाओं के टर्नओवर को बढ़ावा देकर त्वचा को चमकदार बनाता है.
एंटी-एजिंग
फिटकरी के एंटीऑक्सीडेंट गुण समय से पहले बुढ़ापे के लिए जिम्मेदार फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. फिटकरी झुर्रियों, फाइन लाइंस को कम करने में मदद करती है.
कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी टोनर
फिटकरी का टोनर बनाने के लिए, पानी में थोड़ी मात्रा में फिटकरी पाउडर घोलें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाया जा सकता है. यह एक टोनर की तरह काम करता है जो त्वचा को टाइट करता है और पोर्स के साइज को कम करता है. इसके बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें क्योंकि फिटकरी से त्वचा ड्राई हो सकती है.
फिटकरी का मास्क
फिटकरी का मास्क फिटकरी पाउडर को गुलाब जल या शहद के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. यह त्वचा को गहराई से साफ करने और प्राकृतिक चमक देने में मदद करता है. उपयोग करने के लिए, इसे चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क