How To Fold Sweaters For More Space: सर्दियों में मोटे-ऊनी कपड़ें अलमारी से बाहर निकल आते हैं, लेकिन फरवरी आते ही उनको वापस से रखने की टेंशन शुरू हो जाती है. फरवरी महीने से ही कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो जाती है, जिसकी वजह लोग भारी कपड़ों को पैक करने लगते हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी होती है भारी जैकेट, स्वेटर और शॉल को सही तरीके से संभालकर रखने की. अगर इन्हें बिना प्लान के अलमारी में ठूंस दिया जाए, तो न सिर्फ जगह घिरती है बल्कि कपड़े खराब होने का भी डर रहता है.
कई लोग वैक्यूम बैग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर बार बैग खरीदना या मशीन से हवा निकालना न तो आसान होता है, न ही जरूरी. अच्छी बात यह है कि बिना वैक्यूम बैग के भी आप फोल्डिंग ट्रिक की मदद से सारे स्वेटर कम जगह में आराम से आ सकते हैं. आइए इन फोल्डिंग हैक्स के बारे में जानते है.
अगर आपकी अलमारी और दीवान में ज्यादा जगह नहीं है तो आप कंप्रेस रोल फोल्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंप्रेस रोल फोल्ड में स्वेटर को मोड़ने के साथ-साथ रोल किया जाता है, जिससे उसके अंदर की हवा निकल जाती है और कपड़ा पतला हो जाता है.
कंप्रेस रोल फोल्डिंग ट्रेवलिंग में तो बहुत काम आती है और इसे आप अलमारी में भी स्वेटर-जैकेट को फिट करने में यूज कर सकते हैं. इस फोल्डिंग में हवा बाहर निकल जाती है, जिससे स्वेटर फूला हुआ नहीं लगता है. इसके साथ ही रोल शेप में रखने से अलमारी में ज्यादा कपड़ों को कम जगह में आसानी से फिट किया जा सकता है. इस ट्रिक की मदद से आप एक ही शेल्फ में पहले से दोगुने स्वेटर रख पाएंगे.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क