स्किन पर हैं ओपन पोर्स? इन घरेलू उपायों से मिल सकती है मदद

स्किन पर ओपन पोर्स की समस्या होना काफी आम है.  इसकी वजह से स्किन में ऑयल का प्रोडक्शन काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे स्किन पर पिंपल्स आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुछ घरेलू उपायों से आपको मदद मिल सकती है.

Advertisement
open pores open pores

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

ओपन पोर्स आपके चेहरे पर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं जो आपकी स्किन को सांस लेने और नेचुरल ऑयल को रिलीज करने के लिए जरूरी होते हैं. हर पोर्स में बालों के फॉलिकल्स और तेलीय ग्रंथियां होती हैं जो उनसे जुड़ी होती हैं. ये ग्रंथियां सीबम छोड़ती हैं, जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और चिकनी रहती है. हर स्किन में पोर्स होते हैं, लेकिन बड़े या ज़्यादा दिखाई देने वाले पोर्स को ओपन पोर्स कहते हैं. आप इन्हें अपने माथे, नाक और ठुड्डी पर आसानी से देख सकते हैं. 

Advertisement

कई बार ये ओपन पोर्स दिखने में बेहद ही बदसूरत लगते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.

खीरा और नींबू-  खीरा, ओपन पोर्स से छुटकारा पाने का एक बहुत अच्छा तरीका है. खीरा में मोजूद हाई सीलिका कॉन्टेंट स्किन को टाइट करता है और लार्ड पोर्स को कम करता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. नींबू का रस लार्ज पोर्स को सिकोड़ने में मदद करता है. 2 टेबलस्पून खीरा के जूस में 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर कॉटन बॉल से अप्लाई करें.

 केला- क्या आपने कभी केले के छिलके के फायदों के बारे में सुना है? केले के छिलके में ल्यूटिन होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन को पोषण देने में मदद करता है. इसके अलावा, केले के छिलके में पोटैशियम होता है जो बेदाग स्किन को बढ़ावा देता है. बस एक केले का छिलका लें और इसे अपनी त्वचा पर सर्कुलर मोशन में रगड़ें. पंद्रह मिनट तक रगड़ते रहें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. सप्ताह में दो बार इस उपाय को करने से आपके एंलार्ज पोर्स काफी हद तक सिकुड़ जाएंगे.

Advertisement

मुल्तानी मिट्टी-  मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ पिंपल्स को कम करती है बल्कि पोर्स को कम करने में भी मददगार है क्योंकि यह ओपन पोर्स से तेल और गंदगी को सोखने में मदद करती है. साथ ही, यह डेड स्किन कोशिकाओं को हटाने में भी मदद करती है. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से आपके पोर्स टाइट हो जाते हैं. 

हल्दी- हल्दी त्वचा की सूजन को कम करती है (यह पोर्स के अंदर पनपने वाले बैक्टीरिया को मारती है), यह बदले में पोर्स के आस-पास की सूजन को भी कम करती है. एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसे पानी की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर पतला पेस्ट बना लें. अब, पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement