सिकल सेल बीमारी की बन गई दवा, देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पीएम मोदी को दी बधाई

देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सिकल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए एक दवा की घोषणा की है. उन्होंने दवा के निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. सिकल सेल बीमारी खून से संबंधित बीमारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्स पर सिकल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए एक दवा की घोषणा की है. उन्होंने दवा के निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. सिकल सेल बीमारी खून से संबंधित बीमारी है. जिस तरह खून की कमी से एनीमिया होता है, वैसे ही यह भी खून से जुड़ी बीमारी है. सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी होती है.

Advertisement
ये दवा एकम्स दवा कंपनी ने बनाई है जिसका नाम हाइड्रोक्सीयूरिया ओरल सस्पेंशन है जो सिकल सेल रोग के लिए भारत की पहली रूम टेम्प स्थिर दवा है. हर साल 19 जून को वर्ल्ड सिकल सेल अवेयरनेस डे मनाया जाता है. ये बीमारी लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद हिमोग्लोबिन पर प्रभाव डालती है जो शरीर में ऑक्सिजन ले जाने का काम करता है. लेकिन इसके सही से काम न करने पर बीमारियां होने और मौत होने की आशंका बढ़ जाती है.

हर व्यक्ति के रक्त में लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं जो आकार में गोल, लचीली और नर्म होती हैं. लेकिन जब ये बीमारी होती है तो वो अंग्रेज़ी के अक्षर सी का आकार ले लेती है और वो धमनियों में अवरोध पैदा करती है. इसके बाद सिकल सेल खत्म होने लगते हैं जिससे लाल रक्त कोशिकाएं कम होने लगती हैं और उसका असर शरीर को मिलने वाले ऑक्सिजन पर पड़ता है. वहीं, भारत के आदिवासी बहुल इलाकों में लोग ज्यादा इस बीमारी से पीड़ित होते हैं. कई शोधों में ये भी पाया गया है सिकल सेल एनीमिया के मामले उन रिहायशी इलाको में अधिक हैं जहां मलेरिया की समस्या रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement