भारत में लड़कियां धड़ल्ले से ले रहीं इमरजेंसी बर्थ कंट्रोल पिल्स, जानें कितना खतरनाक

बीते कुछ सालों में 18 से 30 साल की महिलाओं के बीच में इमरजेंसी पिल्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है. बहुत सी महिलाओं का मानना है कि इसके सेवन से कोई नुकसान नहीं होता लेकिन आइए जानते हैं क्या कहना है डॉक्टर्स का.

Advertisement
emergency contraceptive pills emergency contraceptive pills

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

आजकल के समय में कपल्स के बीच असुरक्षित यौन संबंध के बाद होने वाले गर्भधारण के खतरे से बचने के लिए इमरजेंसी पिल्स का सेवन काफी ज्यादा बढ़ गया है. अधिकतर महिलाएं शर्म और झिझक के चलते इन इमरजेंसी पिल्स का सेवन बिना डॉक्टर को दिखाए ही कर लेती हैं, जिससे भविष्य में उन्हें कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

बता दें कि इमरजेंसी पिल या आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली का इस्तेमाल असुरक्षित यौन संबंध के बाद गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है. इसे मॉर्निग-आफ्टर पिल्स के नाम से भी जाना जाता है. इमरजेंसी पिल लेने का सबसे अच्छा समय है, असुरक्षित यौन संबंध के बाद जितनी जल्दी हो सके. 24 घंटे के अंदर ये गोलियां लेना सबसे अच्छा होता है, लेकिन 72 घंटे के अंदर भी लेने से गर्भधारण से बचा जा सकता है.  

Advertisement

कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें इमरजेंसी पिल्स लेने के बावजूद भी महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं और उसके साइड इफेक्ट भी झेलने पड़ते हैं. एक ऐसे ही मामले के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहां 21 साल की एक लड़की ने असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद  गर्भधारण से बचने के लिए इमरजेंसी पिल का सेवन किया. पेट दर्द की समस्या के चलते जब वह लड़की डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर्स ने उसे बताया कि उसकी एक्टोपिक प्रेग्नेंसी है.

बता दें कि, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, तब होती है जब अंडा गर्भाशय के बाहर प्रत्यारोपित हो जाता है. यह आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब में होती है. शादीशुदा ना होने और अपनी सेक्सुअल एक्टिविटीज के बारे में डॉक्टर से बात ना करने की लाख कोशिशों के बाद आखिरकार महिला ने यह बात स्वीकार कर ली कि उसने असुरक्षित यौन संबंध के बाद गर्भधारण रोकने के लिए इमरजेंसी पिल्स का सेवन किया था. 

Advertisement

डॉक्टर्स ने बताया कि महिला की एक्टोपिक प्रग्नेंसी का एक बड़ा कारण  इमरजेंसी पिल्स का रेगुलर इस्तेमाल था. इसी मामले में फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि बीते 5 सालों में 18 से 30 साल की महिलाओं के बीच इमरजेंसी पिल्स के इस्तेमाल में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. उनका मानना है कि बहुत अधिक मात्रा में इमरजेंसी पिल्स का सेवन करने की ही वजह से भविष्य में महिलाओं को गर्भधारण करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत सी यंग महिलाओं को लगता है कि इमरजेंसी पिल्स काफी ज्यादा फायदेमंद होती हैं लेकिन वह इस बात को नहीं जानती कि इसके फेलियर रेट काफी ज्यादा हाई हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि यह पिल्स, अबॉर्शन पिल्स की तरह काम करती हैं और इससे 100 फीसदी प्रोटेक्शन मिलता है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. कुछ महिलाओं का यह भी मानना है कि ये पिल्स STI (Sexually transmitted infections) से बचाती हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इमरजेंसी पिल्स का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से हार्मोनल इंबैलेंस, अनियमित पीरियड्स के साथ ही एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं असुरक्षित गर्भधारण से बचने के लिए डॉक्टर्स से बात करें. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले उनके पास इमरजेंसी पिल्स के साइड इफेक्ट्स को लेकर काफी कम ही मामले सामने आते थे लेकिन अब हर हफ्ते एक नया केस सामने आता है. 

Advertisement

मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले फार्मासिस्ट का भी कहना है कि बीते 2 सालों में इमरजेंसी पिल्स की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका एक मुख्य कारण इंटरनेट है और इन्हें खरीदने के लिए किसी तरह के प्रिस्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement