भूलकर भी माइक्रोवेव में ना रखें ये 3 चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

कई बार लोग जानकारी के अभाव या फिर लापरवाही में ऐसी चीजें माइक्रोवेव के अंदर रख देते हैं जिनसे माइक्रोवेव में आग लगने और विस्फोट होने का खतरा होता है. यहां हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए. 

Advertisement
PC: Getty PC: Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

ज्यादातर लोग जिनके घरों या दफ्तरों में माइक्रोवेव है, वो खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि माइक्रोवेव ने लोगों की जिंदगी काफी आसान कर दी है. इसे इस्तेमाल करना भी गैस से आसान होता है. माइक्रोवेव में ना केवल भोजन को गर्म किया जा सकता है बल्कि पकाया और बेक भी किया जाता है. 

लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत होती है. लेकिन कई बार लोग जानकारी के अभाव या फिर लापरवाही में ऐसी चीजें माइक्रोवेव के अंदर रख देते हैं जिनसे माइक्रोवेव में आग लगने और विस्फोट होने का खतरा होता है. यहां हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए. 

Advertisement

1-एल्यूमीनियम फॉइल

माइक्रोवेव में फॉयल पेपर (एल्युमिनियम फॉयल) का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे चिंगारी निकल सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे आपका माइक्रोवेव भी खराब हो सकता है. माइक्रोवेव ओवन में धातु की सतह होती है और फॉयल पेपर भी धातु का बना होता है जिससे माइक्रोवेव की तरंगें धातु से टकराकर चिंगारी पैदा कर सकती हैं. 

इसके बजाय कांच, सिरेमिक या माइक्रोवेव-सुरक्षित प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए.

2. छिलके के साथ अंडा

अंडे को कभी भी छिलके सहित माइक्रोवेव में न पकाएं, क्योंकि ऐसा करने से अंडा फट सकता है और गंदगी हो सकती है. माइक्रोवेव में अंडा गर्म होने पर अंडे के अंदर भाप बनती है जो छिलके से बाहर नहीं निकल पाती जिससे दबाव बढ़ता है और अंडा फट सकता है.

3. स्टायरोफोम कंटेनर

स्टायरोफोम कंटेनर जिन्हें हम आमतौर पर डिस्पोजेबल बॉक्सेस के तौर पर जानते हैं. इनका इस्तेमाल अक्सर शादी-पार्टियों में खाने-पीने की चीजों को सर्व करने के लिए किया जाता है.लेकिन इन्हें माइक्रोवेव में गर्म रखना सुरक्षित नहीं है क्योंकि उच्च तापमान पर यह पिघल सकते हैं और हानिकारक रसायन भोजन में घोल सकते हैं इसलिए इन्हें माइक्रोवेव में ना रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement