Kadak Masala Chai: नया साल 2026 आ गया है और आज उसका पहला दिन है, जो बेहद ठंडा है. ऐसे में आप सभी नए साल की ठंडी सुबह… उसकी ठंडी हवा की ठंडक आप बखूबी महसूस कर रहे होंगे. इस ठंडक में अगर कोई हाथ में एक कप कड़क, मसालेदार चाय पकड़ा दे, वो भी टपरी वाली तो नए साल के जश्न का मजा दोगुना हो जाएगा. क्यों, सही कह रहे हैं ना हम? ये कड़क, मसालेदार चाय आपकी सुबह की थकान और सर्दी दोनों को तुरंत दूर कर देती है. लेकिन इसके लिए अब आपको टपरी तक जाने की जरूरत नहीं, आप घर पर ही बना सकते हैं वही शानदार, गर्म और स्वादिष्ट चाय, जो सिर्फ स्वाद में नहीं, बल्कि आपकी सुबह की एनर्जी और खुशी में भी चार चांद लगा दे.
जी हां, आज हम आपको कड़क चाय बनाने की आसान रेसिपी बताने वाले हैं, वो भी खास ट्रिक के साथ जिससे आपकी चाय हर बार मजेदार और परफेक्ट बनेगी.
इंग्रेडिएंट्स (3 कप चाय के लिए)
स्टेप-बाय-स्टेप बनाने का तरीका
1. दूध तैयार करें: चाय बनाने के लिए सबसे पहले दूध को फ्रिज से निकालें और रूम टेंपरेचर पर आने दें. बहुत गर्म या ठंडा दूध इस्तेमाल करने से चाय फट सकती है.
2. पानी उबालें: 3 कप पानी एक पैन में डालकर तेज गैस पर उबालें. उबालते समय इलायची और कुटा हुआ अदरक डालें. 3–4 मिनट मीडियम गैस पर उबालें ताकि मसाले का स्वाद पानी में अच्छी तरह आ जाए.
3. चाय पत्ती और चीनी डालें: पानी अच्छे से उबलने के बाद चाय पत्ती और चीनी डालें. अब इसे भी 3–4 मिनट तक उबालने दें. ध्यान रखे कि टपरी वाली चाय की खासियत यही होती है कि वो उसे अच्छे से उबालते हैं.
4. दूध डालें: अब डेढ़ कप दूध डालें और 2–4 मिनट उबालें. तेज गैस पर उबालें और हल्के हाथ से चलाते रहें. इससे चाय का कलर और फ्लेवर परफेक्ट आता है.
5. मसाले और फ्लेवर (ऑप्शनल): पुदीना और लेमन ग्रास डालकर 1–2 मिनट उबालें. चाहें तो आखिर में एक पिंच इलायची पाउडर, दालचीनी या काली मिर्च डाल सकते हैं.
6. छानें और सर्व करें: चाय को कप में छानकर परोसें.
टिप्स और ट्रिक्स
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क