Easy Trick To Peel Carrots: 'गाजर का हलवा' खाने का करता है मन..लेकिन छीलने में आता है आलस? इस ट्रिक से आधे समय में छिल जाएंगी गाजर

Easy Trick To Peel Carrots: सर्दियों में गाजर का हलवा और सब्जी बनाने का मन तो करता है, लेकिन गाजर छीलने की मेहनत रोक देती है? आज हम आपको एक आसान किचन ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे गाजर आधे समय में छिल जाएंगी और हाथों पर भी कम जोर पड़ेगा.

Advertisement
पीलर को सिर्फ एक तरफ चलाने से हाथ दुखने लगते हैं.  (Photo: ITG) पीलर को सिर्फ एक तरफ चलाने से हाथ दुखने लगते हैं. (Photo: ITG)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

Easy Trick To Peel Carrots: सर्दियों के मौसम में कभी गरमागरम गाजर का हलवा खाने का मन करता है, तो कभी सब्जी या सूप में गाजर डालने का. लेकिन जैसे ही किसी गाजर वाली डिश का ख्याल आता है, दिमाग में पहला सवाल यही उठता है कि आखिर इतनी सारी गाजर छीलेगा कौन? गाजर छीलने की सोचते ही सारी एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है. एक-एक करके गाजर छीलना न सिर्फ बोरिंग होता है, बल्कि थोड़ी देर में हाथ भी दुखने लगते हैं. खासकर जब ज्यादा मात्रा में हलवा या सब्जी बनानी हो, तो यही काम सबसे बड़ा टास्क लगने लगता है. कई बार लोग इसी वजह से गाजर का हलवा बनाने का प्लान टाल देते हैं. उन्हें बाजार से गाजर का हलवा खरीदना आसान लगता है.

Advertisement

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एक आसान और स्मार्ट कुकिंग ट्रिक की मदद से आप गाजर छीलने में लगने वाले समय को काफी हद तक कम कर सकते हैं या कहें लगभग आधा कर सकते हैं. इससे न सिर्फ काम जल्दी होगा, बल्कि हाथों पर भी कम जोर पड़ेगा और आप बिना झंझट सर्दियों की पसंदीदा गाजर वाली डिशेज का मजा ले पाएंगे.

गाजर छीलने में कहां गलती करते हैं आप?
अक्सर लोग गाजर छीलते वक्त पीलर को सिर्फ एक ही डायरेक्शन में चलाते हैं. ऊपर से नीचे छीलते हैं, फिर पीलर उठाते हैं और दोबारा यही प्रोसेस रिपीट करते हैं. ये तरीका गलत नहीं है, लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है और हाथ जल्दी थक जाते हैं. यही वजह है कि गाजर छीलना कई बार इतना झंझट वाला काम लगने लगता है कि सब्जी बनाने का मन ही नहीं करता.

गाजर छीलने का सही और आसान तरीका
आपको ये समझने की जरूरत है कि असल में पीलर सिर्फ एक तरफ से ही काम नहीं करता है. आप इसे आगे और पीछे दोनों तरफ चला सकते हैं. यानी पीलर को बार-बार उठाने की जरूरत ही नहीं है. आप पीलर को ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर दोनों तरह से चला सकते हैं.

Advertisement

गाजर आधे समय में कैसे छीलें?

  • गाजर को एक हाथ से पकड़ें और पीलर को दूसरे हाथ में लें.
  • पीलर को गाजर के बीच में रखें, ऊपर ले जाने की जरूरत नहीं है.
  • अब पीलर को आगे-पीछे लगातार चलाएं.
  • धीरे-धीरे गाजर को घुमाते जाएं और सारा छिलका छील लें.
  • इस तरीके से छिलका तेजी से उतरता है और मेहनत भी कम लगती है.

ये तरीका क्यों है ज्यादा बेहतर?

  • इस ट्रिक को अपनाने से गाजर जल्दी छिलती है.
  • इसके साथ ही हाथों पर जोर कम पड़ता है.
  • पीलर कम बार चलाना पड़ता है.
  • गाजर का हलवा बनाना आसान और मजेदार हो जाता है.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement