व्हाइट ब्रेड और पास्ता से हो सकता है डिप्रेशन

व्हाइट ब्रेड और पास्ता खाने से आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं, ज्यादा मात्रा में कार्बोहाइड्रेट आपके भीतर चिड़चिड़ापन और चिंता बढ़ा सकता है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

वंदना भारती

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

अगर आपको व्‍हाइट ब्रेड और पास्‍ता बहुत पसंद है और अक्‍सर नाश्‍ते में ब्रेड या पास्‍ता ही खाते हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है.

एक हालिया अध्‍ययन में यह दावा किया गया है कि व्‍हाइट ब्रेड और पास्‍ता का सेवन डिप्रेशन का शि‍कार बना सकता है.

अध्‍ययन की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि व्हाइट ब्रेड और पास्ता खाने से आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. इसमें पाया जाने वाला ज्यादा मात्रा में कार्बोहाइड्रेट आपके भीतर चिड़चिड़ापन और चिंता बढ़ा सकता है.

Advertisement

अनाज और सब्जियां कर सकते हैं डिप्रेशन के खतरे को कम

एक रिसर्च के मुताबिक सफेद ब्रेड, चावल और पास्ता जैसी खाने की चीजें आपको डिप्रेशन का शिकार बना सकती हैं, पर इस खतरे को अनाज और हरी सब्जियां कम कर सकती हैं. सफेद ब्रेड और सफेद चावल खाने से शरीर में हार्मोनल प्रतिक्रिया होती है जो ब्लड शुगर लेवल को घटाती है जिसके कारण चिड़चिड़ापन, थकान और डिप्रेशन के कई लक्षण लोगों में आने लगते हैं.

बुरे कार्बोहाइड्रेट मोटापे और अनिद्रा की परेशानी भी पैदा करते हैं

अमेरिकन जरनल में छपे एक शोध के मुताबिक ब्रिटेन में प्रति 100 में से 3 डिप्रेशन के शिकार हैं जो कि सफेद ब्रेड और पास्ता जैसे बुरे कार्बोहाइड्रेट्स की वजह से भी होते हैं. इन बुरे कार्बोहाइड्रेट्स की वजह से मोटापा, थकान और अनिद्रा जैसी बीमारियों के खतरे बढ़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement