Grilled Chicken Recipe: गरम-गरम ग्रिल चिकन की खुशबू अगर आप सूंघ लें तो यकीनन इसे चखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. अच्छे से मैरिनेट करने के बाद चिकन को स्मोकी हीट से इसे तैयार किया जाता है. ग्रिल चिकन के ऊपर चाट मसाला और हरा धनिया डालकर खाया जाए तो मजेदार स्वाद के क्या कहने.. यह चिकन खाने में इतना टेस्टी होती है कि आप इसे अपने घर की पार्टी के मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी नॉनवेज लवर हैं तो एक बार ग्रिल चिकन घर पर बनाकर जरूर ट्राई करे. आइए जानते हैं इसे बनाने के लिए आपको कौन से टिप्स फॉलो करने होंगे.
Grilled Chicken Ingredients: सामग्री
How to Make Grilled Chicken: ग्रिल चिकन बनाने की विधि:
aajtak.in