Cutlet Recipe: बासी चावल और Oyes से बनाएं स्वादिष्ट चीज राइस कटलेट, स्नैक्स के लिए रहेंगे बेस्ट
Rice Oyes Cutlet, Veg Pan Cake: आप बचे हुए बासी चावलों को फ्राइड राइस बनाकर इस्तेमाल में ले लेते हैं, लेकिन अगर फ्राइड राइस ही बचे हुए रखे हों तो ? अब आप उनसे एक स्वादिष्ट राइस कटलेट बना सकते हैं. इसको अच्छी तरह से बनाया जाए तो इसका स्वाद काफी लाजवाब लगता है. और इसे बनाना बेहद ही आसान है.
Snacks Special, Rice Recipe: अगर आपके फ्रिज में फ्राइड राइस बचे हुए रखे हैं तो अब उनको एक टेस्टी स्नैक्स में बदल सकते हैं. आज हम आपको स्नैक्स के लिए बेहद स्वादिष्ट डिश सिखाने जा रहे हैं, जिसमें आपको फ्राइड राइस, Oyes, बेकिंग पाउडर और सबका फेवरेट चीज का इस्तेमाल करना है. तो आइए बानना सीखते हैं.
aajtak.in