Kaccha Aam Dal Tadka Recipe: अरहर की दाल अधिकतर लोगों की पसंदीदा होती है, खास कर लोग इसके साथ चावल खाना खूब पसंद करते हैं. घर से लेकर रेस्तरां और ढाबे तक दालों में अरहर सबसे पहले आती है. इस बार अरहर की दाल तो थोड़ा ट्विस्ट के साथ बनाइए. अरहर की दाल को गर्मियों में कच्चे आम के साथ बनाया जाता है, जिससे दाल में हल्का खट्टापन आ जाता है. अरहर दाल की इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें.
Green mango arhar dal ingredients: सामग्री
How to make green mango arhar dal: कच्चे आम से अरहर की दाल कैसे बनाएं?
सबसे पहले अरहर की दाल को अच्छे से धोकर साफ कर लीजिए. इसके बाद दाल को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए. इतने में कुकर में 2 कप पानी डालिए और इसमें नमक, हल्दी पाउडर डालकर पानी को गर्म कीजिए. इसके बाद भीगी हुई दाल को इसमें डाल दीजिए. कुकर में एक सीटी आने के बाद, गैस धीमी करके 2 मिनिट तक दाल पकाइये, गैस बंद कर दीजिये और कुकर का प्रैशर खत्म होने पर कुकर खोलें.
पैन में मसाला तैयार करें
अब आम को धोकर इसका छिलका अलग करें फिर इसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें फिर इसमें जीरा, सरसों के दानें डालकर अच्छी तरह भून लीजिए. अब इसमें कच्चे आम के टुकड़े, धनिया पाउडर और हींग डालिए. इस मसाले को आमों के साथ अच्छी तरह फ्राई कर लीजिए. इसके बाद इसमें हरी मिर्च, लाल मिर्च डालिए फिर इसमें उबली हुई दाल डालकर मिक्स कर दीजिए. 2-3 मिनट पकाइए बस फिर आम की खटाई वाली दाल बनकर तैयार है.
aajtak.in