Mouni Roy: मौनी रॉय ने गोल्डन साड़ी में बिखेरा विंटेज चार्म, सोशल मीडिया पर छाया गोल्डन ग्लैम लुक

Mouni Roy: एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार लुक से सभी को हैरान कर दिया था. अब उनका एक और लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें देख लोग वाह-वाह कर रहे हैं.

Advertisement
गोल्डन साड़ी में छाई मौनी रॉय (Instagram/@imouniroy) गोल्डन साड़ी में छाई मौनी रॉय (Instagram/@imouniroy)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

टीवी से निकलकर बॉलीवुड की दुनिया में अपने काम से सबको प्रभावित कर रही एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार लुक से सभी को हैरान कर दिया था. अब उनका एक और लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें देख लोग वाह-वाह कर रहे हैं. इस लुक के लिए मौनी ने गोल्डन साड़ी पहनकर देसी विंटेज लुक फ्लॉन्ट किया. 

Advertisement

छाया मौनी का विंटेज देसी लुक 
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर गोल्डन साड़ी में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो विंटेज लुक वाइब्स दे रही थीं. उन्होंने इस साड़ी को पारंपरिक ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने इस लुक के लिए मौनी ने डिजाइनर अनु के लेबल 'बेली' की एक खूबसूरत साड़ी पहनी.  

ऑर्गेंजा साड़ी में लगीं कमाल
गोल्डन कलर की यह खूबसूरत साड़ी ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी थी, जो बहुत हल्की और चमकदार दिख रही थी. इसका सिंपल गोल्ड बॉर्डर साड़ी को और भी खास बना रहा था. मौनी ने इसे ट्रेडिशनल तरीके से पहना था. इस लुक को और ज्यादा खास बनाने का काम उनका ब्लाउज कर रहा था. मौनी ने साड़ी को स्लीवलेस और डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिस पर शैंपेन कलर के धागों से सुंदर कढ़ाई की गई थी. यह ब्लाउज बॉडी फिट था और मौनी की बॉडी शेप को खूबसूरती से दिखा रहा था.  

Advertisement

ब्रॉन्ज मेकअप कर लगाए चार-चांद
जूलरी की बात करें तो मौनी ने अपने लुक को एलिवेट करने के लिए इसे हैवी नेकलेस और अंगूठियों के साथ पेयर नहीं किया था. इसके बजाय, उन्होंने सिर्फ गोल्ड और ग्रीन कलर के बाहुबली स्टाइल बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने. ये उनके लुक को एक रॉयल टच दे रहे थे. ग्लैमर को और बढ़ाने के लिए मौनी ने ब्रॉन्ज मेकअप लुक चुना. उन्होंने इस ब्रॉन्ज लुक को हल्के न्यूड रंग की लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए, मौनी ने बालों को आधे ऊपर और आधे खुले छोड़कर स्टाइल किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement