बेटे की शादी में मरियम नवाज ने पहना भारतीय डिजाइनर का लहंगा, लोग बोले- बहू से भी ज्यादा सुंदर लग रही सास

मरियम नवाज अपने बेटे की शादी में बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं थीं. बेेटे के शादी से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसकी खूब तारीफें हो रही हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि बहू से ज्यादा सुंदर तो सास है.

Advertisement
मरियम नवाज अपने बहू का हाथ चूमती हुईं (Photo- Twitter) मरियम नवाज अपने बहू का हाथ चूमती हुईं (Photo- Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • मरियम नवाज की खूबसूरत तस्वीरें वायरल
  • बेटे की शादी में चर्चा का केंद्र बने मां के कपड़े
  • भारतीय डिजाइनर ने तैयार किया था लहंगा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएलएम-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की आयशा सैफ खान से शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. मंगलवार को आयशा और जुनैद के लिए भव्य बारात का आयोजन किया गया था. ये विवाह समारोह एक हफ्ते तक चला जिसमें पाकिस्तान के जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया.

इस शादी को लेकर जिस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है, वो है मरियम नवाज के कपड़े. बेटे की शादी में मरियम नवाज ने जो कपड़े पहने और वो जितनी खूबसूरत दिखीं, इस बात की चर्चा पाकिस्तान में हर तरफ हो रही है.

Advertisement

मरियम ने पहनी थी हिंदुस्तानी डिजाइनर की ड्रेस

मरियम नवाज ने शादी की हर एक रस्म के लिए खास रूप से डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे. उन्होंने कव्वाली नाइट में गुलाबी साड़ी, मेंहदी पर नीले रंग का लहंगा और बारात में हरे रंग का लहंगा पहना था. उन्होंने बेटे की मेहंदी में जो नीले रंग का लहंगा पहना था, वो भारत के डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने डिजाइन किया था.

रेशम के लहंगे पर शीशे और गोटे का काम था जिसे पहन कर मरियम नवाज की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे. इस लहंगे की कीमत अभिनव मिश्रा की वेबसाइट पर चार लाख पाकिस्तानी रुपए से अधिक है. 

अपने बेटे के साथ मरियम (Photo- Instagram/Irfanahson)

इसके अलावा मरियम के बाकी सभी कपड़े पाकिस्तानी डिजाइनरों ने तैयार किए थे. मरियम का हरा लहंगा, जिसे उन्होंने बेटे की बारात में पहना था, उसे पाकिस्तानी डिजाइनर नाओमी अंसारी ने तैयार किया था.

Advertisement

 

वहीं, उनके बेटे जुनैद सफदर ने अपनी जिंदगी के सबसे खास लम्हें के लिए पाकिस्तानी डिजाइनर हसन शहरयार यासिन की डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. इस शेरवानी की खास बात ये थी कि ये पाकिस्तान की प्राकृतिक चीजों से तैयार की गई थी.

 

लोग बोले- बहू से खूबसूरत तो सास है

मरियम नवाज के ड्रेसिंग सेंस की यूं तो हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि बहू से ज्यादा सुंदर तो सास है. अलीना नाम की एक यूजर ने लिखा, 'अपने बहू से ज्यादा खूबसूरत तो वो (मरियम) लग रहीं हैं.'

बेटे के साथ मरियम (Photo- Instagram/Irfanahson)

जोया रजा नाम की एक यूजर ने मरियम नवाज की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे दुल्हन के लिए दुख हो रहा है.' नमरा शेख नाम की एक यूजर ने लिखा, 'एक यही वजह है कि मुझे अरेंज मैरिज डराती है. तब क्या हो जब आपकी सास आपसे खूबसूरत निकल जाए.' 

 बेटे की शादी में मरियम ने गाया था गाना

मरियम नवाज ने अपने बेटे की मेहंदी में गाना भी गाया था जो काफी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मरियम नवाज ने लोगों से अपील की थी कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि उनके बेटे की शादी एक निजी समारोह है और सभी माओं की तरह, वो भी इस अवसर को राजनीतिक टिप्पणियों के बिना मनाने की हकदार हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement