Alia Bhatt Fashion: ब्राइड्समेड बनकर आलिया भट्ट ने लूटी महफिल, स्पेन वेडिंग में दिखे 3 गॉर्जियस लुक्स!

Alia Bhatt Fashion: स्पेन में हुई दोस्त की शादी में आलिया भट्ट ने हर फंक्शन में ऐसा लुक अपनाया कि सभी देखते रह गए. उन्होंने तीन अलग-अलग और बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहने, जिनमें से हर एक में वो कमाल लग रही थीं.

Advertisement
आलिया भट्ट ने दोस्त की शादी में दिखाया स्टाइलिश अंदाज आलिया भट्ट ने दोस्त की शादी में दिखाया स्टाइलिश अंदाज

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

Alia Bhatt Fashion: जब भी किसी इवेंट में स्पॉटलाइट चुराने की बात आती है तो आलिया भट्ट का नाम उन सेलेब्स में शामिल हैं जो लाइमलाइट आसानी से चुरा लेते हैं. आलिया अपने फैशनेबल अंदाज से हमेशा सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं. हाल ही में आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड तान्या साहा गुप्ता की शादी में ब्राइड्समेड बनीं, जिसमें एक बार फिर ऐसा ही हुआ.

Advertisement

स्पेन में हुई इस शादी में आलिया ने हर फंक्शन में ऐसा लुक अपनाया कि सभी देखते रह गए. उन्होंने तीन अलग-अलग और बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहने, जिनमें से हर एक में वो कमाल लग रही थीं. चलिए जानते हैं, आलिया ने अपनी फ्रेंड की शादी में कौन-कौन से कपड़े पहने.

1. ब्लैक गाउन (डिजाइनर: राहुल मिश्रा)
क्रिश्चन वेडिंग के लिए आलिया ने ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. इस गाउन की स्वीटहार्ट नेकलाइन और थाई हाई स्लिट इसे ग्लैमरस लुक दे रहा था. उन्होंने अपने बालों को बालों स्लीक बन में बांधा हुआ था और स्टाइलिश जूलरी पहनी थी. उन्होंने इयररिंग्स, रिंग्स और हाई हील्स पहनीं, जिससे उनका लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट लग रहा था.

2. बंदगले वाला जैकेट आउटफिट (डिजाइनर: शांतनु और निखिल)

हिंदू रीति रिवाजों से की गई वेडिंग में आलिया ने ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट दिया. उन्होंने कढ़ाई वाला ब्रालेट, प्लीटेड स्कर्ट और लंबी जैकेट पहनी थी, जिसका गला बंद था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने इसके साथ चोकर, सनग्लासेज, क्लच और मिनिमल मेकअप किया. उनका ये लुक भी बेहद खास लगा. 

Advertisement

3. बोहो लहंगा (डिजाइनर: अर्पिता मेहता)
बीच पार्टी के लिए आलिया ने कलरफुल और फंकी बोहेमियन लुक अपनाया. उन्होंने शेल और मिरर वर्क वाला ब्रालेट, बांधनी लहंगा और सिर पर स्कार्फ बांधा. उनका ये केयरफ्री लुक समंदर के किनारे बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement