'नई पीढ़ी के जजों की सोच कुछ अलग', बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोले CJI चंद्रचूड़

CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इसके लिए आधुनिक तकनीक के साथ कदम मिलाना जरूरी है. लिस्टिंग से लेकर हियरिंग और फाइलिंग से लेकर फाइनल वर्डिक्ट तक तकनीक से बुनियाद मजबूत करनी होगी. CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि हम ऐसी कार्य प्रणाली विकसित करेंगे जिससे कौन चीफ जस्टिस है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म विकसित करना ही सही उपाय है.

Advertisement
CJI चंद्रचूड़ (फाइल फोटो) CJI चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से अपने स्वागत सम्मान में आयोजित समारोह में देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि विकास सिर्फ निचली अदालतों का बुनियादी ढांचा मजबूत करने से नहीं होता, बल्कि वहां के जजों और न्यायिक अधिकारियों को अपनी सोच का ढांचा भी मजबूत करना होगा. ये सबसे ज्यादा जरूरी है. 

CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इसके लिए आधुनिक तकनीक के साथ कदम मिलाना जरूरी है. लिस्टिंग से लेकर हियरिंग और फाइलिंग से लेकर फाइनल वर्डिक्ट तक तकनीक से बुनियाद मजबूत करनी होगी. CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि हम ऐसी कार्य प्रणाली विकसित करेंगे जिससे कौन चीफ जस्टिस है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म विकसित करना ही सही उपाय है.

Advertisement

खुद को इस चीज के लिए बताया खुशकिस्मत

इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने पूर्ववर्ती सीजेआई जस्टिस ललित के किए सुधारात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वो उसे आगे भी जारी रखेंगे. बार से बेंच में काबिल वकीलों की नियुक्ति को लेकर भी जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं बहुत सारे वकीलों को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की प्रक्रिया का हिस्सा रहा हूं.
 
'नई पीढ़ी के जजों की सोच अलग'

जस्टिस चंद्रचूड़ ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों के खाली पदों पर चिंता जताई. साथ ही इसे चीफ प्रॉब्लम बताते हुए आंकड़े दिए कि जिला अदालतों में जजों की तय संख्या के मुकाबले 25 फीसदी और राज्य स्तरीय न्यायपालिका में 30 फीसदी सीटें खाली हैं. वो जमाना गया जब जज सिर्फ यस मैन होते थे. लेकिन अब नई पीढ़ी के जजों की सोच अलग है.
  
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि जजों की प्रशासनिक जिम्मेदारियों में कटौती होनी चाहिए. क्योंकि उनके लिए न्यायिक कार्य ज्यादा जरूरी है. CJI ने कहा कि क्योंकि मेरे सभी साथी जज अनुभवों से भरे हैं. मुझसे अधिक और विस्तृत व गहरे अनुभवों वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement