'हम आपकी याचिका खारिज कर देंगे...' जल संकट की सुनवाई के दौरान SC ने लगाई केजरीवाल सरकार को फटकार

हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया कि दिल्ली सरकार की याचिका में जो त्रुटि थी वो अभी तक ठीक नही की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील को जमकर फटकार लगाई. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 7 जून से हिमाचल प्रदेश 137 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़े.  

Advertisement
जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पानी के बढ़ते संकट को लेकर दाखिल दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बुधवार तक टल गई है. दिल्ली सरकार की याचिका में त्रुटि अब तक नहीं सुधारे जाने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है.

जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना वराले की बेंच ने कहा कि आप तो जल्द सुनवाई के लिए आए थे तो याचिका में त्रुटि सुधारने में जल्दी क्यों नहीं दिखाई?  पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 7 जून से हिमाचल प्रदेश 137 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़े.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: उपराज्यपाल और जल मंत्री आतिशी के बीच कल बैठक, जल संकट पर होगी बात

दिल्ली सरकार को लगाई त्रुटि के लिए फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने हथिनी कुंड बैराज के रास्ते दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिए जाने का आदेश दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से सहयोग करने को कहा था. हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया कि दिल्ली सरकार की याचिका में जो त्रुटि थी वो अभी तक ठीक नही की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील को जमकर फटकार लगाई.

 नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आपकी याचिका को खारिज कर देंगे. अदालत के आदेश के बाद भी आपने त्रुटि दूर नहीं की. आप जल्द सुनवाई को लेकर अदालत आए थे लेकिन त्रुटि सुधारने में इतना वक्त भी आपको कम पड़ा.

Advertisement

बुधवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी तक याचिका की त्रुटि दूर नही हुई है. इस लिए मामले की सुनवाई आज नही हो सकती. बुधवार को मामले की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न्यूज़ पेपर में कई चीजें पब्लिश होती हैं. हम इस पर नही जायेंगे. हम बुधवार को मामले की सुनवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: हिमाचल से कल रात तक दिल्ली पहुंचेगा पानी, हरियाणा नहीं अटकाएगा रोड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement