'पड़ोसी से बहस आत्महत्या के लिए उकसाने का कारण नहीं...,' सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि पड़ोसियों के बीच हुई बहस या झगड़ा सीधे तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शामिल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ आपसी मनमुटाव पर सेक्शन 306 लागू नहीं होती.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पड़ोसियों के झगड़े को आत्महत्या के लिए उकसाने का कारण नहीं माना जा सकता. (File Photo) सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पड़ोसियों के झगड़े को आत्महत्या के लिए उकसाने का कारण नहीं माना जा सकता. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया कि पड़ोसियों के बीच हुई गरमागरम बहस और झगड़े स्वाभाविक रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के तौर पर नहीं माने जाएंगे. जस्टिस बीवी नागरत्ना और केवी विश्वनाथन की बेंच ने कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा एक महिला को तीन साल की सजा सुनाने का फैसला पलट दिया. यह सजा पड़ोसी के आत्महत्या के मामले में धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत दी गई थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी मामले में दोषी का इरादा पीड़ित को आत्महत्या के लिए उकसाने का होना जरूरी है. बेंच ने कहा, हालांकि 'अपने पड़ोसी से प्रेम करो' वाक्य समाज का आदर्श है, लेकिन पड़ोसी झगड़े सामाजिक जीवन का हिस्सा रहे हैं. सवाल यह उठता है कि क्या तथ्यों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनता है?

'हम तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते...'

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब अपीलकर्ता का परिवार और पीड़ित का परिवार आपस में विवाद कर रहे थे तो कोई भी प्रमाण नहीं था कि अपीलकर्ता ने जानबूझकर पीड़ित को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया हो. यह झगड़े तो रोजमर्रा की जिंदगी में होते हैं और हम तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते कि अपीलकर्ता की ऐसी कोई प्रेरणा थी जिससे पीड़ित के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प ना बचा हो.

Advertisement

यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के तहत आया था, जिसमें आरोपी महिला को IPC की धारा 306 के तहत दोषी ठहराया गया था, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(v) से उसे बरी कर दिया गया था.

मामले में पीड़ित महिला निजी शिक्षिका थीं और आरोपी महिला के बीच एक मामूली झगड़ा लगभग छह महीनों तक चला. लगातार उत्पीड़न से पीड़ित महिला ने आत्महत्या कर ली थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ झगड़ा होने से आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रमाण नहीं बनता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement