अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की फर्जी दस्तावेज केस में FIR रद्द करने की मांग

अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पासपोर्ट के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में दर्ज FIR रद्द करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement
अब्दुल्ला आजम की याचिका पर SC ने कहा- जांच एजेंसी को काम करने देना जरूरी (File Photo: ITG) अब्दुल्ला आजम की याचिका पर SC ने कहा- जांच एजेंसी को काम करने देना जरूरी (File Photo: ITG)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप में दायर एफआईआर रद्द करने की मांग की थी.

अब्दुल्ला आजम की याचिका खारिज करते हुए जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने कहा कि एफआईआर रद्द करने के लिए याचिका में कोई ठोस कानूनी आधार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि कानूनी प्रक्रिया में दखल देने की कोई वजह नहीं दिखती.

Advertisement

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम पर पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने और दो पैन कार्ड रखने के आरोप में मामला दर्ज है. अब्दुल्ला आजम पर आरोप है कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए गलत जन्मतिथि और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. अब्दुल्ला आजम ने इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

यह भी पढ़ें: ‘न्याय का मंदिर है, 7 स्टार होटल नहीं...’, मुंबई हाईकोर्ट की नई इमारत पर बोले CJI गवई

अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की थी. जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने साफ कहा कि याचिका में कोई ऐसी वजह नहीं दिखती, जिसके आधार पर जांच को रोका जाए या एफआईआर रद्द की जाए.

यह भी पढ़ें: SIR को कोर्ट में चुनौती देगी केरल सरकार, विपक्ष भी बनाएगा पार्टी, अकेली पड़ी बीजेपी

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस स्तर पर जांच एजेंसी को अपना काम करने देना जरूरी है. कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता. बता दें कि अब्दुल्ला आजम समाजवादी पार्टी के नेता हैं. वह विधायक भी रह चुके हैं. अब्दुल्ला आजम के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामले में पहले से भी केस पेंडिंग हैं. कुछ मामलों में उनके खिलाफ जांच भी अभी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement