'शादीशुदा होकर भी दूसरे मर्द से...', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की रेप आरोपी की अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने रेप के आरोपी की अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता महिला को फटकार भी लगाई.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी आरोपी की जमानत (File Photo: PTI) सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी आरोपी की जमानत (File Photo: PTI)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने रेप के एक मामले में आरोपी की अग्रिम जमानत बरकरार रखी है. सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के अग्रिम जमानत के फैसले को बरकरार रखते हुए महिला की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने याचिकाकर्ता को फटकार लगााई. कोर्ट ने महिला से यह सवाल भी किया कि उसने शादीशुदा होकर भी दूसरे मर्द से संबंध क्यों बनाए?

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से यह भी कहा कि शादीशुदा होते हुए दूसरे मर्द से रिश्ता रखने के लिए आप पर भी मुकदमा चल सकता है. महिला के वकील ने शादी वादा कर शारीरिक संबंध बनाने की दलील दी और कहा कि जब उसने पति से तलाक ले लिया, आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. इस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप शादीशुदा हैं, आपके दो बच्चे हैं. आप मैच्योर हैं और आपको उस रिश्ते की समझ थी.

वकील की ओर से यह दलील दी गई कि आरोपी महिला को बार-बार होटल बुलाता था. इस पर कोर्ट ने कहा कि बुलाने पर आप बार-बार होटल क्यों गईं? आप अच्छी तरह समझती हैं कि शादीशुदा होते हुए किसी और से शारीरिक संबंध बनाकर अपराध किया है. सुप्रीम कोर्ट ने महिला की याचिका खारिज कर दी. महिला ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिसाहिक फैसला, करछम-वांगटू परियोजना से HP सरकार को मिलेगी 18%  रॉयल्टी

पटना हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी थी. याचिका के मुताबिक विवाहित महिला की आरोपी से मुलाकात 2016 में सोशल मीडिया के जरिये हुई थी. आरोप है कि आरोपी ने 2022 में सुल्तानगंज के एक रेस्ट हाउस में बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया. होश में आने पर महिला ने अपने आपको नग्न पाया. इसके बाद आरोपी ने उसे आपत्तिजनक वीडियो-फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: 12 साल के बच्चे की कहानी सुनकर पसीजा जजों का दिल, गलती मानकर सुप्रीम कोर्ट ने पलटा अपना ही फैसला

आरोप है कि आरोपी शादी का वादा कर रिश्ता बनाते रहने के लिए मजबूर किया. महिला का आरोप है कि उसने अपने पार्टनर के दबाव में, जिद पर पति से तलाक मांगा था. मार्च महीने में पति से तलाक के बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया. पटना हाईकोर्ट ने आरोपी को इस आधार पर अग्रिम जमानत दे दी थी कि तलाक के बाद उनके बीच अंतरंग संबंध नहीं बने थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement