'हकीकत से कोसों दूर हैं आपके तर्क...', जानिए क्यों शर्मिला टैगोर पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में शर्मिला टैगोर की दलीलों को "वास्तविकता से परे" बताया. कोर्ट ने विशेष रूप से अस्पतालों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में कुत्तों की मौजूदगी का बचाव करने पर फटकार लगाई और कहा कि ऐसे स्थानों पर संक्रमण का खतरा मरीजों के लिए विनाशकारी हो सकता है.

Advertisement
आवारा कुत्तों के मामले पर शर्मिला टैगोर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार (Photo-ITG) आवारा कुत्तों के मामले पर शर्मिला टैगोर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की दलीलों पर कड़ी नाराज़गी जताई है. कोर्ट ने साफ कहा कि उनके तर्क “हकीकत से कोसों दूर” हैं और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर आवारा कुत्तों की मौजूदगी को “ग्लोरिफाई” करने की कोशिश स्वीकार्य नहीं है.

सुनवाई के दौरान टैगोर की ओर से पेश वकील ने AIIMS परिसर में वर्षों से रह रहे एक कथित शांत स्वभाव के कुत्ते “गोल्डी” का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी आवारा कुत्ते खतरनाक नहीं होते.

Advertisement

इस पर जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन.वी. अंजारिया की पीठ ने तीखी टिप्पणी की. कोर्ट ने बेहद सख्त लहजे में पूछा, "क्या उस कुत्ते को ऑपरेशन थिएटर में भी ले जाया जा रहा था? क्या आप समझते हैं कि सड़क पर रहने वाले कुत्तों में टिक्स (कीड़े) होते हैं और अस्पताल जैसी जगह पर इसके परिणाम कितने विनाशकारी हो सकते हैं?"

इससे पहले, टैगोर के वकील ने तर्क दिया था कि कुछ कुत्तों को मारना आवश्यक हो सकता है, लेकिन व्यवहार-आधारित आकलन के माध्यम से एक विशेषज्ञ समिति द्वारा उन्हें पहले "आक्रामक" के रूप में पहचाना जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: स्ट्रे डॉग्स पर SC में बड़ी बहस, कोर्ट ने कहा- डरने वालों को सूंघ कर हमला करते हैं आवारा कुत्ते

कुत्तों का महिमामंडन मत कीजिए- कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि सड़कों पर रहने वाले कुत्तों में टिक्स (कीड़े) होना स्वाभाविक है और अस्पताल में ऐसे जानवरों की मौजूदगी से गंभीर संक्रमण फैल सकता है. पीठ ने दो टूक कहा, “आप पूरी तरह वास्तविकता से कोसों दूर हैं. अस्पतालों में इन कुत्तों का महिमामंडन मत कीजिए.”  कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर कुत्तों की मौजूदगी का महिमामंडन न किया जाए.

Advertisement

विदेशी फॉर्मूले को नकारा कोर्ट में कुत्तों की पहचान के लिए जॉर्जिया और आर्मेनिया की तर्ज पर 'कलर-कोडिंग' (रंगीन पट्टा) का सुझाव भी दिया गया, जिसे बेंच ने यह कहकर ठुकरा दिया कि भारत की जनसंख्या की तुलना उन देशों से करना व्यावहारिक नहीं है.

ऑल क्रीचर्स ग्रेट एंड स्मॉल नामक संगठन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी वैज्ञानिक आधार पर फैसले लेने की वकालत की. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह सभी कुत्तों को हटाने का आदेश नहीं दे रहा है, बल्कि 'एनिमल बर्थ कंट्रोल' (ABC) नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दे रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement