देश के वरिष्ठ जजों का पूल हो रहा है तैयार, सुप्रीम कोर्ट के सचिवालय में रहेगा रिकॉर्ड

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के स्थायी सचिवालय में देश के 25 हाइकोर्ट के शीर्ष 50 जजों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. ये वो जज होंगे जो शीर्ष अदालत में प्रोन्नत होने के योग्य होंगे. इसमें रिकॉर्ड पर लाए गए वरिष्ठ जजों के आदेश, फैसले और व्यवहार बर्ताव का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति के लिए चयन करने वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के स्थाई सचिवालय में देश के सभी 25 हाईकोर्ट के वरिष्ठ जजों के पूल का रिकॉर्ड रहेगा. कम से कम 50 वरिष्ठ जजों का रिकॉर्ड फिलहाल तैयार रहेगा ताकि सुप्रीम कोर्ट में जजों के रिटायर होने से पहले ही उनकी नियुक्ति आसान हो सके, साथ ही रफ्तार भी बनी रहे और पारदर्शिता भी बने रहे.

Advertisement

बनाया स्थायी सचिवालय

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के शोध और योजना केंद्र यानी सेंटर फॉर प्लानिंग एंड रिसर्च सीपीआर में ही कोलेजियम का स्थाई सचिवालय बना दिया है. सरकार भी सचिवालय की बात कह ही रही थी. सुप्रीम कोर्ट सूत्रों के मुताबिक सचिवालय में स्क्रीनिंग और रिकॉर्ड पर लाए गए वरिष्ठ जजों के आदेश, फैसले और व्यवहार बर्ताव का रिकॉर्ड रखा जाएगा, ताकि सुप्रीम कोर्ट ने जज या जजों के रिटायर होते ही रिक्त स्थान भरने के लिए ऐन वक्त पर रिकॉर्ड खंगाले जाने की जद्दोजहद बचा जा सके.

आरटीआई के दायरे में आने की गुंजाइश कम

सचिवालय में तैयार रिकॉर्ड सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर होंगे या नहीं इस पर निर्णय बाद में होगा. हालांकि इनके आरटीआई के दायरे में आने की गुंजाइश कम ही होगी क्योंकि जजों का रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के विशिष्ट अधिकार के तहत रहता है. इसे फिड्यूशियरी कैपेसिटी यानी विश्वास का अधिकार क्षेत्र कहते हैं. 

Advertisement

सूचना का अधिकार कानून ऐसे विशिष्ट अधिकारों या क्षमता के तहत रखी गई जानकारी के सार्वजनिक करने का निषेध करता है और हाई कोर्ट्स के कॉलेजियम में ऐसे सचिवालय स्थापित ही नहीं हैं. लिहाजा वहां ऐसी स्थिति नहीं बन सकती. हालांकि न्यायिक सेवा यानी निचली अदालत से प्रोन्नत होकर हाईकोर्ट जज बनने वालों का पूरा रिकॉर्ड हाईकोर्ट में जरूर रहता है लेकिन बार से सीधे जज बनने वालों का रिकॉर्ड नहीं. इस व्यवस्था से सुप्रीम कोर्ट में जजों के रिक्त पद भरने में चौकसी, रफ्तार और पारदर्शिता बनी रहेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement