शिबू सोरेन पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कल सुनवाई

दिल्ली हाइकोर्ट की एकल जज पीठ ने इस मामले में झामुमो सुप्रीमो और सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अब शिबू सोरेन ने दिल्ली हाईकोर्ट की दो जजों की खंडपीठ का रुख किया है.

Advertisement
Shibu Soren (Source: PTI/File) Shibu Soren (Source: PTI/File)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. इस मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट की एकल जज पीठ ने फैसला सुनाया था, जिसके बाद अब शिबू सोरेन ने इस फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट के दो जजों की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी है.

निशिकांत दुबे ने दर्ज करायी थी शिकायत

दरअसल, दिल्ली हाइकोर्ट की एकल जज पीठ ने इस मामले में झामुमो सुप्रीमो और सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए लोकपाल के यहां शिकायत दर्ज करायी थी.

Advertisement

शिबू सोरेन ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती

लोकपाल ने सीबीआई को प्राथमिक जांच यानी पीइ दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था, जिसे शिबू सोरेन ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. अब शिबू सोरेन की अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement