जल्द खत्म हो सकता है कफील खान का निलंबन, विभागीय जांच के आदेश वापस

बताया गया है कि राज्य सरकार ने 15 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी द्वारा दाखिल की गई जांच रिपोर्ट को मान लिया है. उस रिपोर्ट में डॉ कफील खान को निर्दोष बताया गया था. 

Advertisement
जल्द बहाल हो सकते हैं कफील खान जल्द बहाल हो सकते हैं कफील खान

पंकज श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • जल्द बहाल हो सकते हैं कफील खान
  • विभागीय जांच के आदेश वापस
  • कोर्ट के राज्य सरकार से तीखे सवाल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज से निलंबित चल रहे डॉक्टर कफील खान को राहत मिल सकती है. अब उनके निलंबन को खत्म किया जा सकता है. राज्य सरकार ने 24 फरवरी 2020 को दिए गए दोबारा विभागीय जांच के आदेश को वापस ले लिया है.ऐसे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफील अहमद खान जल्द बहाल हो सकते हैं.

Advertisement

जल्द बहाल हो सकते हैं कफील खान

बताया गया है कि राज्य सरकार ने 15 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी द्वारा दाखिल की गई जांच रिपोर्ट को मान लिया है. उस रिपोर्ट में डॉ कफील खान को निर्दोष बताया गया था. जांच में कहा गया था कि डॉक्टर कफील के खिलाफ लापरवाही या भ्रष्टाचार के सबूत नहीं मिले. ये महत्वपूर्ण रिपोर्ट प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने दाखिल थी.

कोर्ट के राज्य सरकार से तीखे सवाल

अब उसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने 24 फरवरी 2020 को दिए गए दोबारा विभागीय जांच के आदेश को वापस लिया है. अब राज्य सरकार ने जरूर जांच के आदेश को वापस लिया है, लेकिन अभी उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट को जवाब देना है. कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 अगस्त तक जानकारी मांगी है. पूछा है कि पिछले 4 साल से डॉ कफील को क्यों निलंबित रखा गया है जबकि इस मामले में बनाए गए 7 अन्य लोगों को बहाल कर दिया गया. वहीं जस्टिस यशवंत वर्मा की एकल पीठ ने अपर महाधिवक्ता से पूछा है कि बताएं कि डॉ कफील को कब कराएंगे ज्वाइन. अब इस केस की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होनी है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस मामले में डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में डॉ. कफील समेत 9 लोगों पर आरोप था. अपना निलंबन खत्म कराने को लेकर डॉ. कफील ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी मदद मांगी थी. इस बीच अब  इलाहाबाद हाई कोर्ट के राज्य सरकार से पूछे गए सवाल कफील खान को जल्द बड़ी राहत दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement