बांग्लादेश पर क्रिकेट प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर दिल्ली HC सख्त, कहा- यह विदेश नीति का मामला

भारत के साथ-साथ श्रीलंका में अगले महीने से टी-20 विश्व कप का आयोजन है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भारत में बैन लगाने की याचिका पर कहा कि यह विदेश नीति का मामला है. हाईकोर्ट का कहना है कि ऐसी याचिकाओं से अदालत का समय बर्बाद होता है.

Advertisement
हाईकोर्ट ने कहा कि यह कोर्ट का अधिकार क्षेत्र नहीं (Photo: AP) हाईकोर्ट ने कहा कि यह कोर्ट का अधिकार क्षेत्र नहीं (Photo: AP)

नलिनी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट में बांग्लादेश पर क्रिकेट प्रतिबंध की मांग वाली जनहित याचिका पर तीखी बहस हुई. याचिका में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का हवाला देते हुए उसे सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम्पटीशन से बैन करने की मांग की गई थी.

सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता के इरादों और याचिका की प्रकृति पर सवाल उठाए. कोर्ट ने साफ कहा कि विदेश नीति से जुड़े निर्णय न्यायपालिका का क्षेत्र नहीं हैं, यह सरकार और विदेश मंत्रालय का काम है. पीठ ने यह भी कहा कि इस तरह की याचिका न्यायिक व्यवस्था के दायरे से बाहर है.

Advertisement

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि याचिका में बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्डों को पक्षकार बनाया गया है, जो याचिका की गंभीरता पर सवाल उठाता है. अदालत ने याचिकाकर्ता को चेतावनी दी कि गैर-जिम्मेदार याचिकाओं पर भारी लागत लगाई जा सकती है और यह चिंता जताई कि याचिकाकर्ता जुर्माने की राशि कैसे देगा.

जब याचिकाकर्ता ने पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था के कुछ फैसलों का उल्लेख किया, तो कोर्ट ने सख्त प्रतिक्रिया दी और पूछा कि क्या भारत की न्याय व्यवस्था पाकिस्तान की अदालतों को मानती है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने इस याचिका को गैर-गंभीर और तुच्छ बताया.

यह भी पढ़ें: "खेल किसका, शर्तें किसकी? बांग्लादेश क्रिकेट विवाद तेज, समय घट रहा, बयान बढ़ रहे

बाद में याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की इच्छा जताई, लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार करने से भी इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि पहले ही कई बार चेतावनी दी जा चुकी है और अब लागत लगाई जाएगी. हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिकाएं अदालत का समय बर्बाद करने के साथ न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग हैं.

Advertisement

बता दें कि अगले महीने 7 फरवरी से टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है. बांग्लादेश का पहला मैच वेस्ट इंडीज के साथ आयोजन के पहले ही दिन है. मैच कोलकाता के एर्डन गार्डन में खेला जाना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement