दिल्ली हाईकोर्ट में इसी हफ्ते होगी चार नए जजों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति के लिए वारंट जारी कर दिया गया है. कॉलेजियम की सिफारिश और केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने चार नए जजों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटोः आजतक) दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटोः आजतक)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने की थी अनुशंसा
  • आधी से भी कम हो जाएगी जजों के रिक्त पदों की संख्या

दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जज नियुक्त होने जा रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार की अनुशंसा के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. नए जजों की नियुक्ति के लिए वारंट भी जारी कर दिया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति के साथ ही जज के रिक्त पदों की संख्या 30 से घटकर 26 रह गई है.

Advertisement

नए जजों के शपथ लेते ही दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले खाली पदों की संख्या आधी रह जाएगी. जजों की ओर से जारी वारंट के मुताबिक निचली अदालत से प्रोन्नत कर नीना बंसल, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया जाना है.

चारो नवनियुक्त जजों को चीफ जस्टिस डीएन पटेल पद की शपथ दिलाएंगे. यानी जिला अदालतों में योर ऑनर रहे ये चारों न्यायिक अधिकारी शपथ लेने के बाद माई लॉर्ड और माई लेडीशिप से संबोधित किए जाएंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने महीना भर पहले यानी फरवरी के पहले हफ्ते में इन चार नामों के साथ ही दो अन्य नामों की भी सिफारिश की थी.

सरकार ने चार नाम को तो हरी झंडी दे दी लेकिन दो नाम अटक गए. इसके खिलाफ निचली अदालतों में बार एसोशिएशन और वकीलों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है. बहरहाल, पिछले साल अक्टूबर में जस्टिस यशवंत वर्मा और जस्टिस चंद्रधारी सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट में अभी 60 जजों की कार्यकारी शक्ति है. इनमें से 30 न्यायाधीश ही सेवा में हैं यानी 30 की कमी है. नई नियुक्तियों के साथ रिक्त पद 30 से घटकर 26 रह जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement