चित्तदुर्गा में रेणुका स्वामी की कब्र क्षतिग्रस्त, टूटा मिला बोर्ड, एक्टर दर्शन मामले में नया मोड़

कन्नड़ एक्टर दर्शन से जुड़े रेणुका स्वामी मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. चित्तदुर्गा में रेणुका स्वामी की कब्र क्षतिग्रस्त पाई गई है और नेमबोर्ड टूटा हुआ मिला है. कब्र के साथ तोड़फोड़ की आशंका लगाई जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पास में चल रहे लेआउट निर्माण कार्य के दौरान कब्र को नुकसान पहुंचा या किसी ने जानबूझकर इसे निशाना बनाया.

Advertisement
चित्तदुर्गा टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई इस घटना की CCTV फुटेज की जांच जारी है. (Photo: ITG) चित्तदुर्गा टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई इस घटना की CCTV फुटेज की जांच जारी है. (Photo: ITG)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

कन्नड़ एक्टर दर्शन से जुड़े हाईप्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है. चित्तदुर्गा में रेणुका स्वामी की कब्र क्षतिग्रस्त पाई गई है. कब्र पर लगा नेमबोर्ड टूटा हुआ मिला है, जिसके बाद तोड़फोड़ की आशंका जताई जा रही है.

कब्र के पास चल रहा निर्माण कार्य

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या पास में चल रहे लेआउट निर्माण के दौरान कब्र को नुकसान पहुंचा या किसी ने जानबूझकर इसे निशाना बनाया. रेणुका स्वामी के परिवार का कहना है कि उन्हें कब्र के क्षतिग्रस्त होने की कोई जानकारी नहीं थी. यह घटना चित्तदुर्गा टाउन पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हुई है. 

Advertisement

CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि कब्र को किसने नुकसान पहुंचाया. मौके के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर ने भी घटनास्थल का दौरा कर तथ्य जुटाए हैं. फिलहाल मामला जांच के अधीन है और अब तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement