कर्नाटक: मैसूर कोर्ट परिसर में बम की धमकी से हड़कंप, रोकी गई अदालती कार्यवाही

कर्नाटक के मैसूर में बुधवार को उस समय तनाव फैल गया जब कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एहतियात के तौर पर अदालती कार्यवाही को तुरंत रोक दिया गया है और वकीलों सहित सभी याचिकाकर्ताओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
बम धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया (Reprentative Image/File) बम धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया (Reprentative Image/File)

सगाय राज

  • मैसूर,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

कर्नाटक के मैसूर में कोर्ट परिसर अंदर बुधवार को एक अज्ञात कॉल के जरिए बम होने की धमकी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने बिना देरी किए पूरे परिसर को खाली करा लिया. मौके पर बम निरोधक और निपटान दस्ता (BDDS) पहुंच गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

मैसूर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने पुष्टि की है कि उन्हें बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

बम की धमकी मिलने के बाद वकीलों और कोर्ट आए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा कारणों से सभी मामलों की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. पुलिस ने पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स को चारों तरफ से घेर लिया है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सुरक्षा बल हर कोने की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

सर्च ऑपरेशन जारी

मैसूर एसपी ने बताया कि धमकी भरी कॉल मिलने के तुरंत बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर भेज दिया गया था. फिलहाल विशेषज्ञ टीम पूरे परिसर की तलाशी ले रही है. अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कॉल कहां से आई थी और इसके पीछे किसका हाथ है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement