Viral Jokes in Hindi: तनाव मुक्त जिंदगी जीने के लिए, सेहतमंद रहने के लिए दिल खोल के हंसना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स.
1) इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा …
छात्र: कैसा है ये कॉलेज ?
चौकीदार: बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है.
2) नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया.
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पापा: इतने कम मार्क्स…दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
बब्लू: हां पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
4) पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ?
रामू: पापा 80% आए हैं.
पापाः पर मार्कशीट पर तो 40% लिखा है...
रामू: बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे एकाउंट में आएंगे...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in