Viral Jokes in Hindi: तनाव मुक्त जिंदगी जीने और सेहतमंद रहने के लिए दिल खोल कर हंसना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स.
1) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
बब्लू: कोई ऐसा Joke सुनाओ जो बस 1 लाइन का हो...
डब्लू: सिर्फ एक ही लाइन का जोक...?
बब्लू: हां
डब्लू: एक बुढ़िया छोटी उम्र में मर गई...
2) गोलू मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल: सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है...?
गोलू: कार्टून नेटवर्क
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू: मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया
मिंटू: कैसे...?
चिंटू: एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे, कीमत एक ही पर लिखी थी...
मिंटू: दूसरे जूते पर रेट लिखना शायद भूल गया होगा...
4) मोहन: अगर प्रिंसिपल में अपने शब्द वापस न लिए तो मैं स्कूल छोड़ दूंगा...
सोहन: क्या कहा प्रिंसिपल ने...?
मोहन: कहा... स्कूल छोड़ दो...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-
aajtak.in