Viral Jokes in Hindi: आज के समय में डिप्रेशन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. ऐसे में खुद को स्ट्रेस फ्री रखना बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट के मुताबिक हंसने-मुस्कुराने से टेंशन दूर होती है और बीमारियों से निजात मिलती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
1.) सहेली- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी.
सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया.
औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं.
2.) सोनू - इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
मोनू - जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
सोनू- तो इसमें क्या हुआ?
मोनू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.
ऐसे ही और मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3.) सिपाही- तुम भीख क्यों मांगते हो... ये बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
सिपाही- नहीं...
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि ये बुरा काम है.
4.) चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका.
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है.
चिंटू: तो जा ना.... सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in