Viral Jokes in Hindi: जीवन में हास्य रस का होना बेहद जरूरी है. व्यक्ति के सेहतमंद रहने के लिए तो हंसते खिलखिलाते रहना बेहद आवश्यक है. आइए मजेदार जोक्स के साथ शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सेहतमंद सिलसिला.
1) डॉक्टर: चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू: टीचर के लिए...
डॉक्टर: पर क्यों?
बब्लू: क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...
2) दुकानदार: बहनजी आप दुकान पर आती हैं , गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
कस्टमर: हमेशा लेती हूं ,पर आप ध्यान नहीं देते...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू: यार, लोग कहते हैं कि ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं...
मिंटू: हां, सही बात है.
चिंटू: पर मेरे तो पैर के अंगूठे का नाखून ही टूट गया ना...!
4) टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
स्टूडेंट: एक-दो घंटे देखेंगे... अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in