> कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए
बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !
> मास्टर जी - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया...?
गप्पू - मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...!
मास्टर जी - तो...?
गप्पू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...!
फिर हुई गप्पू की जोरदार धुनाई...!
> महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो...?
बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो...!
> पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी...
इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा...
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) - हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ,
मुझे स्टूल की जरूरत है...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
> डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
बंटू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना...
> एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
> गप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है.
गप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in